Esha Gupta Covid Condition : कैसी है कोविड के बाद ईशा गुप्ता की हालत

Esha Gupta Covid Condition
Pic Credit : @eshagupta instagram

Esha Gupta Covid Condition. बॉलीवुड अदाकारा ईशा गुप्ता इन दिनों कोरोना की चपेट में है, उन्होंने हाल ही में सोशल मीडिया पर अपने कोरोना पॉजिटिव होने की खबर दी थी|

Esha Gupta Covid Condition : ईशा गुप्ता की कोविड की स्थिति

ईशा गुप्ता उन चंद बॉलीवुड अभिनेत्रियों में से एक है है जिन्हें हाल के दिनों में कोरोनो हुआ है| अपनी फिल्मों से ज्यादा अपने बोल्ड अंदाज के लिए मशहूर ईशा इन दिनों कोरोना से संक्रमित है|

ईशा को 9 जनवरी को कोरोना हुआ था, इसकी जानकारी उन्होंने सोशल मीडिया पर अपने फैन्स को दी थी| ईशा ने हाल ही में अपनी इन्स्टाग्राम स्टोरी में कोरोना के बाद अपने हालात की जानकारी दी थी|

इन्स्टाग्राम स्टोरी में ईशा ने कैप्शन डालकर लिखा था की इन दिनों बस कोरोना नेगेटिव होने का इन्तेजार कर रही है, कोरोना बस तड़पाता है| ईशा गुप्ता ने इन दिनों अपने आप को क्वारंटाइन किया हुआ है|

ईशा गुप्ता ने सोशल मीडिया पर बताया था की वो सरकार द्वारा निर्धारित कोरोना से जुड़े सारे नियमों का पालन कर रही है और वो जल्द ही कोरोना से पूरी तरह ठीक होकर मजबूती से वापस आएगी|

उन्होंने अपने फैन्स को भी कोरोना के नियम का पालन करने की सलाह दी है| ईशा गुप्ता आखिरी बार बॉलीवुड फिल्म पलटन में दिखी थी जिसमे उन्होंने एक छोटा सा रोल निभाया था|

Esha Gupta Bold Photos During Covid | ईशा गुप्ता की कोविद के दौरान बोल्ड फोटोज

Esha Gupta
Pic Credit : @eshagupta instagram

ईशा गुप्ता इन दिनों कोविड की चपेट में है लेकिन इस दौरान भी वो लगातार इन्स्टाग्राम पर अपने फैन्स के लिए फोटोज शेयर कर रही है| उनकी कोरोना के दौरान शेयर की गयी फोटोज ने इन्टरनेट पर आग लगा दी है|

हाल ही में ईशा ने इन्स्टाग्राम पर अपनी एक टॉपलेस फोटो शेयर की है, इस फोटो में वो बेड पर टॉपलेस लेती नजर आ रही है| उनकी इस फोटो ने मानो इन्टरनेट पर लोगों के बीच हलचल मचा दी हो, हर कोई उनकी इस फोटो की चर्चा कर रहा है|

इससे कुछ दिन पहले ही ईशा गुप्ता ने सोफे पर बैठे हुए अपनी एक और बोल्ड तस्वीर शेयर की थी जहाँ पर उन्होंने कैप्शन लिखते हुए उनके फैन्स को उनकी तस्वीरें देखने को कहा था| ईशा अकसर अपनी बोल्ड तस्वीरें इन्स्टाग्राम पर डालती रहती है|

Related Article

Leave a Comment