Erica Fernandes Biography, Age, Height, Career & More

Erica Fernandes Biography in Hindi | एरिका फ़र्नान्डिस का जीवन परिचय

एरिका फ़र्नान्डिस एक भारतीय अदाकारा और मॉडल है जो मुखतः हिंदी टेलीविज़न और कई भारतीय भाषाओँ की फिल्मों में काम करने के लिए जानी जाती है |

Erica Fernandes Biography
NameErica Fernandes
Full NameErica Jennifer Fernandes
ProfessionModel, Actress
Date of Birth7 May 1993
Birth PlaceMangalore, Karnataka, India
HometownMangalore, Karnataka, India
Age 29
Height5' 5''
School Holy Cross High School, Kurla, Mumbai
College/UniversitySIES College of Arts, Science and Commerce, Sion, Mumbai

St Andrew's College, Mumbai (Dropped)
Educational QualificationB.A
ParentsFather - Ralph Fernandes

Mother - Lavina Fernandes
SiblingsBrother - Jermaine Fernandes
Zodiac Sign Taurus
ReligionKonkani Mangalorean Catholic (Christian)
NationalityIndian
Year Active 2013
DebutFilm (Tamil) - Ainthu Ainthu Ainthu (2013)

TV - Kuch Rang Pyar Ke Aise Bhi (2016)

Erica Fernandes Biography in Hindi | एरिका फ़र्नान्डिस का जीवन पारिचय

Erica Fernandes Biography

एरिका फ़र्नान्डिस का जन्म 7 मई १९९३ को मंगलौर, कर्नाटक में हुआ था | एरिका ने अपने स्कूल की पढाई कुर्ला, मुंबई में स्थित होली क्रॉस हाई स्कूल से की और अपना ग्रेजुएशन भी मुंबई के ही एक कॉलेज से किया लेकिन बाद में मॉडलिंग के लिए एरिका ने आगे की पढाई जारी नहीं रखी |

बचपन से ही एरिका को मॉडलिंग और एक्टिंग का शौक था, एरिका ने बहुत ही कम उम्र से ही अपने मॉडलिंग करियर की शुरुआत कर दी थी | एरिका ने सबसे पहले 2010 में बॉम्बे टाइम्स फ्रेश फेस मॉडलिंग प्रतियोगिता जीती |

इसके बाद एरिका ने 2011 में पेंटालूंस फेमिना मिस फ्रेश फेस का खिताब जीता और उसी साल ही पेंटालूंस फेमिना मिस महाराष्ट्र का खिताब जीता | एरिका ने 2012 में पेंटालूंस फेमिना मिस इंडिया के 10 फाइनलिस्ट में भी जगह बनायी थी |

एरिका फ़र्नान्डिस ने मॉडलिंग के बाद एक्टिंग की और रुख किया और साउथ की कुछ फिल्मों में काम किया जिसके बाद वो हिंदी टीवी इंडस्ट्री में काम करने लगी | एरिका को डांस का भी काफी शौक है और उन्होंने श्यामक डांस अकादमी से डांस की ट्रेनिंग ली हुयी है |

Erica Fernandes Family | एरिका फ़र्नान्डिस का परिवार

एरिका के परिवार में उनके पिता राल्फ फ़र्नान्डिस है जोकि एक पूर्व मॉडल, इंटीरियर डिज़ाइनर है और इस समय एरिका के मैनेजर है | एरिका की माँ का नाम लवीना फ़र्नान्डिस है जोकि एयर इंडिया और बैंक ऑफ़ अमेरिका के साथ काम करती है | एरिका का एक भाई भी है जिसका नाम जर्मेन फ़र्नान्डिस है जो एक बिजनेसमैन है |

Erica Fernandes Acting Career | एरिका फ़र्नान्डिस का एक्टिंग करियर

एरिका फ़र्नान्डिस ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत 2013 में तमिल फील्म ऐन्थू ऐन्थू ऐन्थू से की, अगले ही साल 2014 एरिका ने कन्नड़ फिल्मों में भी अपना डेब्यू किया और जहाँ उनकी पहली फिल्म निन्निंडाले थी |

एरिका ने 2014 एरिका ने तेलगु फिल्मों में भी अपना डेब्यू किया जहाँ उनकी पहली फिल्म गलिपतम थी | उसी साल एरिका फ़र्नान्डिस ने अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत बबलू हैप्पी है फिल्म से की थी |

एरिका ने 2016 में टीवी इंडस्ट्री की और रुख किया जहाँ पर उनका पहला टीवी सीरियल सोनी टीवी पर प्रासारित होने वाला कुछ रंग प्यार के ऐसे भी था जहाँ उनके अपोजिट शहीर शेख थे | इस शो ने एरिका को घर घर में पहचान दिला दी थी |

एरिका फ़र्नान्डिस की लोकप्रियता तब और बढ़ गयी जब एकता कपूर के मशहूर टीवी सीरियल कसौटी जिंदगी की के दुसरे भाग के लिए इसके मुख्य किरदार प्रेरणा के लिए एरिका को चुना गया |

कुछ रंग प्यार के ऐसे भी के दौरान एरिका और शहीर शेख के अफेयर के चर्चे काफी चले थे लेकिन बाद में इन पर विराम लग गया था | एरिका ने बाद में एक इंटरव्यू के दौरान बताया था की वो तीन सालों तक इंडस्ट्री के बहार के किसी शक्श के साथ रिलेशन में थी |

FAQs

एरिका फ़र्नान्डिस की जन्म तारीख क्या है ? Erica Fernandes Date of Birth

7 मे 1993

एरिका फ़र्नान्डिस की पहली बॉलीवुड फिल्म कौन सी थी ? Erica Fernandes First Bollywood Film

बबलू हैप्पी है

एरिका फ़र्नान्डिस के पिता का क्या नाम है ? Erica Fernandes Father Name

राल्फ फ़र्नान्डिस

एरिका फ़र्नान्डिस की माँ का क्या नाम है ? Erica Fernandes Mother Name

लवीना फ़र्नान्डिस

Related Articles

Leave a Comment