Deepak Chahar Biography in Hindi, Age, Height, Stats & More

Deepak Chahar Biography in Hindi. दीपक चाहर एक भारतीय अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेटर है जो एक दाएं हाथ के मध्यम गति के गेंदबाज है और साथ में अच्छी खासी बल्लेबाजी कर लेते है |

दीपक चाहर भारतीय टीम की ओर से खेलते है और घरेलु क्रिकेट में वो राजस्थान की ओर से खेलते है | वहीँ दीपक आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से खेलते नजर आते है |

दीपक ने अपने छोटे से करियर में सभी को काफी प्रभावित किया है और अपने नाम कई रिकार्ड्स जोड़ चुके है जिसमे किसी भी पुरुष क्रिकेटर का टी20 में हैट्रिक लेने का रिकॉर्ड शामिल है |

NameDeepak Chahar
ProfessionCricketer
Playing RoleBowler
Bowling StyleRight Arm Medium
Batting StyleRight Hand Bat
Date of Birth7 August 1992
Birth PlaceAgra, Uttar Pradesh, India
HometownAgra, Uttar Pradesh, India
Age30
Height5' 11'
SchoolGD Goenka Public School, Agra
ParentsFather - Lokendra Singh Chahar

Mother - Pushpa Chahar
SiblingsSister - Malti Chahar

Brother - Rahul Chahar (Cousin)
Marital StatusMarried
Spouse/WifeJaya Bhardwaj
Zodiac SignLeo
ReligionHindu
NationalityIndian
TeamsIndia, India A, Rajasthan, Chennai Super Kings, Rising Pune Supergiants
Jersey No90

Deepak Chahar Biography in Hindi | दीपक चाहर का जीवन परिचय

Deepak Chahar

दीपक चाहर का जन्म 7 अगस्त 1992 को उत्तरप्रदेश के आगरा में हुआ था | दीपक के पिता का नाम लोकेन्द्र चाहर है जो भारतीय एयरफोर्स में थे | दीपक की माँ का नाम पुष्पा चाहर है जो एक गृहणी है |

दीपक चाहर को बचपन से ही क्रिकेट का काफी शौक था | उन्होंने केवल दस साल की उम्र से ही क्रिकेट की ट्रेनिंग लेनी शुरू कर दी थी | दीपक चाहर के पिता ने उन्हें जयपुर में स्थित जिला क्रिकेट अकादमी में ट्रेनिंग लेने के लिए दाखिला करवा दिया |

इसी क्रिकेट अकादमी में दीपक ने अपने कोच नवेंदु त्यागी से क्रिकेट की बारीकियां सीखी | ट्रेनिंग के दिनों में दीपक के पिता लोकेन्द्र चाहर ने उन्हें काफी प्रोत्साहन दिया | यहाँ तक की उन्होंने अपनी एयरफोर्स की नौकरी तक छोड़ दी |

दीपक के पिता चाहते थे की वो अपना ज्यादा से ज्यादा समय दीपक की ट्रेनिंग में दे | वो दीपक को 50 किलोमीटर दूर क्रिकेट अकादमी में ट्रेनिंग के लिए ले जाया करते थे जहाँ वो घंटों अभ्यास किया करते थे |

दीपक चाहर के करियर में सबसे बड़ा मोड़ तब आया जब साल 2008 में राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन अकादमी के तबके डायरेक्टर ग्रेग चैपल ने उन्हें अकादमी में लेने से यह कहकर इनकार कर दिया वो ऊँचे लेवल की क्रिकेट नहीं खेल सकते है |

इस रिजेक्शन से दीपक चाहर निराश तो हुए लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी और कड़ी मेहनत करते रहे | इसका फल दीपक को जल्द ही मिल गया और 2010 में दीपक ने राजस्थान की ओर से घरेलु क्रिकेट में अपना डेब्यू किया |

इसके बाद से दीपक ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा और लगातार अच्छा प्रदर्शन करते रहे | पहले दीपक ने आईपीएल में सबको प्रभावित किया और फिर भारत की ओर से खेलते हुए बॉल और बल्ले दोनों से ही अच्छा प्रदर्शन जारी रखा |

Deepak Chahar Family

दीपक चाहर के परिवार में उनके पिता लोकेन्द्र चाहर है जो एयरफोर्स से रिटायर है | दीपक की माँ पुष्पा चाहर एक गृहणी है | दीपक की एक बड़ी बहन भी है जिसका नाम मालती चाहर है जो पेशे से एक अदाकारा है | दीपक चाहर के कजिन राहुल चाहर है जो दीपक की ही तरह भारतीय टीम के लिए खेलते है |

दीपक चाहर हाल ही में शादी के बंधन में बंधे है | 1 जून 2022 को दीपक ने अपनी लम्बे समय से गर्लफ्रेंड जया भारद्वाज से शादी कर ली | दीपक ने आईपीएल 14 के दौरान बड़े फ़िल्मी अंदाज से जया को शादी के लिए प्रपोज किया था |

Deepak Chahar Wife

Deepak Chahar Cricket Career

Domestic

  • दीपक चाहर ने घरेलु क्रिकेट में डेब्यू लिस्ट ए मैच से की | दीपक ने अपना पहला लिस्ट ए मैच 10 फरवरी 2010 को विदर्भ के खिलाफ खेला जहाँ उन्होंने दो विकेट लिए |
  • दीपक चाहर ने अपना पहला घरेलु टी20 मैच विदर्भ के खिलाफ 25 अक्टूबर 2010 को खेला |
  • दीपक चाहर ने अपना पहला फर्स्ट क्लास मैच हैदराबाद के खिलाफ 1 नवम्बर 2010 को खेला | ये मैच दीपक के लिए यादगार रहा क्यूंकि उन्होंने अपने पहले ही मैच में 8 विकेट्स लिए |

International

  • दीपक चाहर ने अपना पहला अंतर्राष्ट्रीय टी20 मैच 8 जुलाई 2018 को खेला | दीपक चाहर के नाम टी20 मैचों में किसी भी भारतीय गेंदबाज द्वारा शानदार स्पेल का रिकॉर्ड है | दीपक ने बांग्लादेश के खिलाफ केवल 7 रन देकर 6 लिए थे |
  • दीपक चाहर ने अपना पहला एक दिवसीय मैच अफ़ग़ानिस्तान के लिए 25 सितम्बर 2018 को खेला |

IPL

  • साल 2016 में दीपक चाहर को नयी फ्रैंचाइज़ी राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स ने ख़रीदा लेकिन दो सालों में दीपक केवल 5 मैच ही खेल पाए |
  • साल 2018 में दीपक चाहर को चेन्नई सुपर किंग्स ने खरीद लिया और यहीं से दीपक की किस्मत बदली | धोनी के नेतृत्व में दीपक ने चेन्नई के लिए शानदार प्रदर्शन किया जिस वजह से उन्हें जल्द ही भारतीय टीम में जगह मिल गयी |

FAQs

दीपक चाहर की बहन का क्या नाम है ? What is Deepak Chahar Sister Name ?

मालती चाहर

दीपक चाहर के भाई का नाम क्या क्या है ? What is Deepak Chahar Brother Name ?

राहुल चाहर (कजिन)

दीपक चाहर की पत्नी कौन है ? Who is Deepak Chahar Wife ?

जया भारद्वाज

Related Articles

Leave a Comment