Darshan Kumar Biography, Age, Movies & More

Darshan Kumar Biography in Hindi | दर्शन कुमार का जीवन परिचय

दोस्तों बॉलीवुड में हमने देखा है की कई ऐसे बेहतरीन अभिनेता होते है जो एक लम्बे इन्तेजार के बाद दर्शकों तक पहुँच पाते है क्यूंकि वो कमर्शियल सिनेमा में फिट नहीं बैठते है | मनोज वाजपेयी, नवाज्जुदीन सिद्दीकी, के के मेनन कुछ ऐसे ही कलाकार है जिन्हें मुक्ख्याधारा के सिनेमा में आने में सालों लग जाते है |

दर्शन कुमार भी एक ऐसे ही शानदार अभिनेता है जिन्हें दर्शकों तक अपनी अदाकारी को प्रस्तुत करने में एक लम्बा समय लग गया लेकिन अब द कश्मीर फाइल्स के बाद से हर कोई दर्शन की एक्टिंग का कायल हो चूका है | उनके अभिनय ने हर किसी को प्रभावित किया है और बताया है की उनमे कितनी प्रतिभा है |

आज के इस लेख में हम अभिनेता दर्शन कुमार के बारे में जानेंगे और देखेंगे की उनका अभी तक का फ़िल्मी करियर कैसा रहा है|

Darshan Kumar Biography
NameDarshan Kumar
Real NameDarshan Gandas
ProfessionActor
Date of Birth1 September 1986
Birth PlaceNew Delhi, India
HometownNew Delhi, India
Age35
Height5' 8''
Zodiac SignVirgo
ReligionHindu
NationalityIndian
DebutFilms - Marry Kom (2014)

TV - Chotti Bahu

Web Series - Parchhayee

Darshan Kumar Biography in Hindi | दर्शन कुमार का जीवन परिचय

Drashan Kumar

दर्शन कुमार का जन्म 1 सितम्बर 1986 को साउथ दिल्ली के किशनगढ़ गाँव के एक जाट परिवार में हुआ था | इन्होने अपने स्कूल की पढाई साउथ दिल्ली के ही एक स्कूल से प्राप्त की और फिर कॉलेज की पढाई भी वही के एक कॉलेज से की |

दर्शन कुमार को एक्टिंग का शौक शुरू से ही था, उन्होंने एक आद फिल्मों में छोटे मोटे रोल भी किए लेकिन जब उन्होंने एक्टिंग में अपना करियर बनाने का पूरा निश्चय कर लिया तो फिर 24 साल की उम्र में वो दिल्ली से मुंबई शिफ्ट हो गए |

मुंबई में दर्शन ने सहेज थिएटर ग्रुप को ज्वाइन कर दिया जहाँ उन्होंने पांच सालों तक काम किया, इसके बाद वो मोटले प्रोडक्शन के साथ जुड़ गए जहाँ उनकी मुलाकात जाने माने अदाकार नसुरुद्दीन शाह से हुयी |

दर्शन कुमार ने नसुरुद्दीन शाह से एक्टिंग के काफी गुर सीखे, इसी दौरान दर्शन ने टीवी पर भी कुछ समय काम किया और आख़िरकार मैरी कॉम के साथ उन्होंने अपना फ़िल्मी करियर शुरू किया |

Darshan Kumar Career | दर्शन कुमार का करियर

Darshan Kumar Movies

दर्शन कुमार ने बॉलीवुड फिल्म में मुख्य किरदार निभाने से पहले मुझे कुछ कहना है, तेरे नाम में साइड रोल भी किया है | दर्शन ने बॉलीवुड में मुख्या भूमिका में अपने करियर की शुरुआत मैरी कॉम (2014) से की |

मैरी कॉम में दर्शन के काम की काफी तारीफ़ हुयी, इसके बाद दर्शन NH10 (2015) में नेगेटिव किरदार में दिखे | NH10 दर्शन की पहली फिल्म थी लेकिन मरी कॉम उससे पहले रिलीज़ हुयी |

इसके बाद दर्शन कुमार सरबजीत, मिर्ज़ा जूलिएट, अ जेंटलमैन, बागी 2, पीएम नरेन्द्र मोदी, तूफ़ान में दिखे लेकिन द कश्मीर फाइल्स दर्शन कुमार के करियर की सबसे निर्णायक फिल्म साबित हुयी |

इस फिल्म में उनकी दमदार एक्टिंग ने सबको प्रभावित किया, कृष्णा पंडित निभाए गए उनके किरदार ने ये साबित किया की दर्शन कुमार किस दर्जे के अदाकार है |

Darshan Kumar TV Shows

दर्शन ने टीवी पर छोटी बहु (2008-2010) से अपने छोटे पर्दे का करियर शुरू किया, इसका बाद उन्होंने बाबा ऐसा वर ढूंढो (2010-2012), देवों के देव महादेव (2011-2014), हवन (2012) में काम किया |

Darshan Kumar Web Series

दर्शन कुमार परचयी, द फॅमिली मेन, अवरोध द सीज विदइन, आश्रम जैसी वेब सीरीज में काम कर चुके है |

FAQs

दर्शन कुमार की उम्र क्या है ? Darshan Kumar Age

35

दर्शन कुमार का जन्मदिन कब है ? Darshan Kumar Date of Birth

1 सितम्बर 1886

दर्शन कुमार की हाइट क्या है ? Darshan Kumar Height

5′ 8”

दर्शन कुमार कहाँ के रहने वाले है ? Darshan Kumar Native Place

नई दिल्ली

Related Articles

Leave a Comment