Bipin Rawat Biography in Hindi | बिपिन रावत का जीवन परिचय

Bipin Rawat Biography in Hindi

Bipin Rawat Biography in Hindi, Army Chief, CDS, Wife, Children, Death

इस आर्टिकल में आपको भारत के पूर्व सेना अध्यक्ष और देश के पहले चीफ ऑफ़ डिफेंस स्टाफ (CDS) बिपिन रावत के बारे में जानकारी मिलेगी| इस आर्टिकल में आप जनरल बिपिन रावत के सेना के करियर और उनकी उपलब्धियों के बारे में कई जानकारियां प्राप्त करेंगे|

Bipin Rawat Biography
NameBipin Rawat
ProfessionArmy Personnel
Height5' 8''
Date of Birth16 March 1958
Birth PlaceSaina Village, Birmoli, Lansdowne, Pauri Garwhal, Uttarakhand, India
HometownLansdowne, Pauri Garwhal, Uttarakhand, India
Date of Death8 December 2021
SchoolCambrian Hall School, Dehradun

St, Edward's School, Shimla
College/UniversityNational Defence Academy, Khadakwasla

Indian Military Academy (IMA), Dehradun

Defence Services Staff College (DSSC), Wellington

United States Army Command and General Staff College at Fort Leavenworth, Kansas

University of Madras
Education QualificationHigher Command Course at United States Army Command and General Staff College at Fort Leavenworth, Kansas

MPhil in Defence Studies and Diploma in Management and Computer Studies from University of Madras

Doctorate of Philosophy from Chaudhary Charan Singh University, Meerut
ParentsFather - Laxaman Singh Rawat ( Retired Lt. General, Indian Army)

Mother - Not Known
SiblingsBrother - Col Vijay Rawat

Sister - Not Known
Wife/SpouseMadhulika Rawat
Children2 Daughters

Kritika and Tarani
Unit5/11 Gorkha Rifles
Zodiac SignPisces
ReligionHindu
CasteRajput
NationalityIndian
Major Designations27th Chief of Army Staff (31 December 2016 - 31 December 2019

1st Chief of Defence Staff (31 December 2019 - 8 December 2021)
Awards, HonoursParam Vishisht Seva Medal

Uttam Yudh Seva Medal

Ati Vishisht Seva Medal

Yudh Seva Medal

Sena Medal

Vishisht Sena Medal

Contents

Bipin Rawat Biography in Hindi | बिपिन रावत की जीवनी

Bipin Rawat Biography in Hindi

जनरल बिपिन रावत भारतीय सेना के एक मिलिट्री ऑफिसर थे और एक फोर स्टार जनरल (Four Star General) थे, वे 31 दिसम्बर 2016 से 31 दिसम्बर 2019 तक भारत के 27वें आर्मी चीफ थे|

बिपिन रावत भारत के पहले चीफ ऑफ़ डिफेंस स्टाफ (CDS) थे, उन्होंने ये पदभार 1 जनवरी 2020 को संभाला था| वे भारत के 57वें और आखिरी चेयरमैन ऑफ़ द चीफ्स ऑफ़ स्टाफ कमिटी (CCSC) भी थे|

8 दिसम्बर 2021 को जनरल रावत की एक हेलिकॉप्टर दुर्घटना में मौत हो गयी| ये हेलिकॉप्टर भारतीय वायु सेना का Mi-17V5 था जो तमिलनाडू के निलगिरी जिले के कुन्नूर के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया|

ये दुर्घटना तब हुयी जब जनरल रावत वेलिंगटन के डिफेंस सर्विसेज स्टाफ कॉलेज (DSSC) में एक लेक्चर देने जा रहे थे|  इस दुर्घटना में जनरल रावत के साथ उनकी पत्नी मधुलिका रावत की भी मौत हो गयी|

इसके अलावा इस दुर्घटना में जनरल रावत, उनकी पत्नी और उनके स्टाफ समेत 14 लोगों की मौत हो गयी| बिपिन रावत नेपाली सेना में भी आनरेरी जनरल थे|

CDS Bipin Rawat Family | सीडीएस बिपिन रावत का परिवार

बिपिन रावत का जन्म तबके उत्तरप्रदेश (आजका उत्तराखंड) के पौड़ी गढ़वाल के लैंसडोन में स्थित सेंणा बिर्मोली गाँव में 16 मार्च 1958 को एक हिन्दू राजपूत परिवार में हुआ था|

बिपिन रावत के पिता का नाम लक्ष्मण सिंह रावत है और वो भी भारतीय सेना में रह चुके है और लेफ्टिनेंट जनरल के पद पर रिटायर हुए थे| इनकी माँ उत्तरकाशी के पूर्व एमएलए (MLA) किशन सिंह परमार की बेटी थी|

बिपिन रावत तीन भाई बहनों में से एक है, इनके भाई का नाम कर्नल विजय रावत है जबकि इनकी एक बहन भी है जो अमेरिका में रहती है|

Bipin Rawat Education | बिपिन रावत की शिक्षा

जनरल बिपिन रावत ने अपनी स्कूली शिक्षा देहरादून के कैंब्रियन हॉल और शिमला के सेंट एडवर्ड्स स्कूल से प्राप्त की थी| इसके बाद उन्होंने खडकवासला में स्थित नेशनल डिफेंस अकादमी (NDA) को ज्वाइन किया, यहाँ से उन्होंने सैन्य ट्रेनिंग के साथ अपना ग्रेजुएशन भी किया|

इसके बाद वो ट्रेनिंग के लिए देहरादून स्थित इंडियन मिलिट्री अकादमी (IMA) चले गए, यहाँ उन्हें स्वोर्ड ऑफ़ ऑनर (Sword of Honour) से नवाजा गया| जनरल रावत वेलिंगटन स्थित डिफेंस सर्विसेज स्टाफ कॉलेज (DSSC) से भी ग्रेजुएट है|

जनरल रावत ने केन्सास स्थित यूनाइटेड स्टेट्स आर्मी कमांड एंड जनरल स्टाफ कॉलेज के फोर्ट लीवेनवर्थ से हाई कमांड कोर्स किया है| उन्होंने मद्रास यूनिवर्सिटी से डिफेंस स्टडीज में एमफिल (MPhil) डिग्री और मैनेजमेंट एंड कंप्यूटर स्टडीज में डिप्लोमा हासिल किया हुआ है|

Bipin Rawat Military Career | बिपिन रावत का मिलिट्री करियर

बिपिन रावत 16 दिसम्बर 1978 को भारतीय सेना में कमीशन हुए थे| उनकी पहली यूनिट 11 गोरखा राइफल्स की 5 बटालियन थी, ये वो ही यूनिट थी जिसमे उनके पिता ने सेवा प्रदान की थी|

बिपिन रावत ने 10 सालों तक काउंटर इनसरजैंसी ऑपरेशन भी किए है| उन्होंने कर्नल के तौर पर अपनी 11 गोरखा राइफल्स की बटालियन को किबिथू (LAC) पर भी कमांड किया था|

ब्रिगेडियर के पद पर प्रमोट होने के बाद उन्होंने सोपोर में राष्ट्रीय राइफल्स को भी कमांड किया| जनरल रावत ने कांगो में सयुंक्त राष्ट्र शांति मिशन के तहत मल्टीनेशनल ब्रिगेड को भी कमांड किया और उन्हें वहां दो बार फ़ोर्स कमांडर्स कमनडेशन भी मिला था|

मेजर जनरल के पद पर प्रमोट होने के बाद उन्होंने उरी में 19वीं इन्फेंट्री डिवीज़न के कमांडिंग ऑफिसर का पद संभाला| लेफ्टिनेंट जनरल के तौर पर उन्होंने 3 कोर्प्स को भी कमांड किया |

आर्मी कमांडर ग्रेड में प्रमोट होने के बाद 1 जनवरी 2016 को उन्होंने दक्षिणी कमांड के जनरल ऑफिसर कमांडिंग इन चीफ (GOC in C) का पोस्ट संभाला| 1 सितम्बर 2016 को वो भारतीय थल सेना के वाईस चीफ बने|

जनरल विपिन रावत अपने नेतृत्व से हर किसी को प्रभावित कर चुके थे ये ही कारण था की उन्ही अपने दो वरिष्ठ ऑफिसर्स के ऊपर वरीयता दी गयी और 17 दिसम्बर 2016 को उन्हें 27 वांचीफ ऑफ़ आर्मी स्टाफ बनाया गया|

जनरल रावत 31 दिसम्बर 2019 को आर्मी चीफ के पद से रिटायर हो गए लेकिन 31 दिसम्बर को ही उन्हें भारत के पहले चीफ ऑफ़ डिफेंस स्टाफ के तुए पर नियुक्त किया गया और 1 जनवरी 2020 को उन्होंने अपना कार्यभार संभाला|

Army Chief Bipin Rawat | आर्मी चीफ बिपिन रावत

Army Chief Bipin Rawat

17 दिसम्बर 2016 को जनरल बिपिन रावत को भारत के 27वें चीफ ऑफ़ आर्मी स्टाफ के तौर पर नियुक्त किया गया| उन्होंने उनका ऑफिस 31 दिसम्बर 2016 को संभाला था|

उन्हें उनके दो सीनियर्स लेफ्टिनेंट जनरल प्रवीण बक्शी और पी. एम. हारिज़ के ऊपर वरीयता दी गयी थी| वो फील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ और जनरल दलबीर सुहाग के बाद गोरखा ब्रिगेड से आर्मी चीफ बनने वाले तीसरे ऑफिसर थे|

इन्ही के कार्यकाल के दौरान पुलवामा में मारे गए 40 सीआरपीऍफ़ (CRPF) जवानों की शहादत का बदला लेते हुए पाकिस्तान के बालाकोट में आतंकियों के कैंप पर फ़रवरी 2019 में एयर स्ट्राइक की गयी थी|

CDS Bipin Rawat | सीडीएस बिपिन रावत

CDS Bipin Rawat

1999 के कारगिल युद्ध के बाद भारत में एक सीडीएस (CDS) के पद को बनाने का सुझाव दिया गया था, इसका मुख्य उद्देश्य था की इस पद पर बैठने वाला ब्यक्ति तीनों सेनाओं के बीच एक समनवय बनाएगा जो युद्ध जैसी परिस्थिति में बहुत फायदेमंद होगा, इस पद को बनाने के लिए कई सालों से मंथन चलता रहा था|

आखिरकार प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कार्यकाल में इस पद को बना दिया गया और 31 दिसम्बर 2019 को जनरल बिपिन रावत को भारतीय सेना के आर्मी चीफ के पद से रिटायर होते ही उन्हें देश के पहले सीडीएस के तौर पर नियुक्त किया गया, उन्होंने 1 जनवरी 2020 को अपना पद संभाला था|

उनका कार्यकाल तीन सालों का था, उन्हें भारतीय सेना में थिएटर कमांड बनाने की जिम्मेदारी दी गयी थी जिसे वो उसे काफी तेजी से पूरा कर रहे थे लेकिन इस जिम्मेदारी को पूरा करने से पहले एक हेलिकॉप्टर दुर्घटना में उनकी मौत हो गयी|

Bipin Rawat Wife and Children | बिपिन रावत की बीबी और बच्चे

Bipin Rawat Wife

जनरल बिपिन रावत की पत्नी का नाम मधुलिका रावत है, वो भी हेलिकॉप्टर दुर्घटना में मारी गयी| मधुलिका रावत द आर्मी वाइव्स वेलफेयर एसोसिएशन की प्रेसिडेंट (AWA) थी|

ये एसोसिएशन सेनिकों की पत्नी और बच्चों के कल्याण के लिए काम करने वाला सबसे बड़ा एनजीओ है| बिपिन रावत की दो बेटियां भी है जिनमे एक का नाम कृतिका है जो शादीशुदा है और मुंबई में रहती है जबकि दूसरी बेटी का नाम तारणी है जो लॉ प्रैक्टिस कर रही है|

Bipin Rawat Helicopter Crash | बिपिन रावत के हेलिकॉप्टर की दुर्घटना

8 दिसम्बर 2021 को सीडीएस विपिन रावत की तमिलनाडु के कुन्नूर में एक हेलिकॉप्टर दुर्घटना में मौत हो गयी| दुर्घटना के समय वो एयरफोर्स के Mi17V5 में सफ़र कर रहे थे|

इस हादसे में उनकी पत्नी मधुलिका रावत की भी मौत हो गयी| दुर्घटना के समय उस हेलिकॉप्टर में 14 लोग मौजूद थे जिसमे उनके स्टाफ के सदस्य और एयरफोर्स के पायलट थे|

हादसे में जनरल रावत समेत 14 लोगों की मौत हो गयी| जब ये हादसा हुआ उस समय जनरल रावत सुलुर एयरबेस से वेलिंगटन में स्थित डिफेंस सर्विसेज स्टाफ कॉलेज में एक लेक्चर देने जा रहे थे|

अपने गंतब्य पर पहुँचाने से 7 मिनट पहले ही उनके हेलिकॉप्टर का बेस से संपर्क टूट गया जिसके बाद लोकल ग्रामीणों की जानकारी के बाद उनके हेलिकॉप्टर के दुर्घटना की खबर मिली|

Read Also

General Bipin Rawat Achievements | जनरल बिपिन रावत की उपलब्धियां

जनरल बिपिन रावत का भारतीय सेना में एक शानदार करियर रहा है| अपने 43 साल के करियर में उन्होंने कई उपलब्धियां भी प्राप्त की है|

  • जनरल बिपिन रावत ने यूनाइटेड नेशन मिशन के दौरान कांगो में मल्टीनेशनल फोर्सेज को कमांड किया था और उनके नेत्रत्व के लिए उन्हें दो बार फ़ोर्स कमांडर्स कमेंनडेशन से भी नवाजा गया था|
  • जून 2015 में म्यांमार के अन्दर यूनाइटेड लिबरेशन फ्रंट ऑफ़ वेस्टर्न साउथ इस्ट एशिया नाम के आतंकी संगठन पर जब भारतीय सेना ने सर्जिकल स्ट्राइक की तो उस ऑपरेशन को कमांड जनरल बिपिन रावत ने ही किया था|
  • उरी की घटना के बाद जब 2016 में भारत ने पाकिस्तान में सर्जिकल स्ट्राइक की थी तो उस सर्जिकल स्ट्राइक की प्लानिंग में जनरल बिपिन रावत ने मुख्या भूमिका निभाई थी, वो नई दिल्ली के दक्षिणी ब्लाक में इस पुरे ऑपरेशन को मॉनिटर कर रहे थे|
  • जनरल बिपिन रावत ने पूर्वी भारत में आंतंकवाद के खिलाफ हुयी करवाईयों और उसे कंट्रोल करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है|
  • पुलवामा घटना का जवाब देते हुए जब भारत ने फ़रवरी 2019 में पाकिस्तान के बालाकोट में एयर स्ट्राइक की to उस समय जनरल रावत भारतीय सेना के चीफ थे|

Bipin Rawat Awards and Honours | बिपिन रावत के अवार्ड्स और औनर्स

बिपिन रावत का 43 साल का सेना का करियर था, इस दौरान उन्होंने कई उपलब्धियां प्राप्त की जिसके लिए उन्हें सेना के कई मेडल्स भी दिए गए|

जनरल रावत को मिले मेडल्स में प्रमुख है परम विशिष्ट सेवा मैडल, उत्तम युद्ध सेवा मैडल, अति विशिष्ट सेवा मैडल, युद्ध सेवा मैडल, सेना मैडल, विशिष्ट सेवा मैडल|

Some Facts About Bipin Rawat | बिपिन रावत से जुड़े कुछ फैक्ट्स

  • बिपिन रावत भारतीय सेना के पहले फोर स्टार जनरल थे, वो 1 जनवरी 2021 को भारत के पहले चीफ ऑफ़ डिफेंस स्टाफ बने थे|
  • बिपिन रावत एक सैन्य परिवार से आते थे, वो अपने परिवार से भारतीय सेना में शामिल होने वाले तीसरी पीढ़ी के थे| उनके पिता लक्ष्मण सिंह रावत भारतीय सेना में एक लेफ्टिनेंट जनरल थे|
  • बिपिन रावत का गाँव का नाम बिर्मोली है जो उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल के लैंसडोन में स्थित है|

Bipin Rawat Village

  • बिपिन रावत ने अपने स्कूल की पढाई देहरादून के कैंब्रियन हॉल स्कूल और शिमला के सेंट एडवर्ड्स स्कूल से की थी|
  • जनरल रावत ने इंडियन मिलिट्री अकादम, देहरादून में अपनी ट्रेनिंग के दौरान ”स्वोर्ड ऑफ़ ऑनर” जीता था|
  • बिपिन रावत नेपाल की सेना में भी एक माननीय जनरल थे|
  • जनरल बिपिन रावत को यूनाइटेड स्टेट्स आर्मी कमांड एंड जनरल स्टाफ कॉलेज में 2019 में इंटरनेशनल हॉल ऑफ़ फेम में जगह दी गयी थी|
  • बिपिन रावत अपने गाँव से जुड़े हुए थे, वो अकसर अपने गाँव जाया करते थे| वो रिटायरमेंट के बाद अपने गाँव में एक छोटा सा मकान भी बनाना चाहते थे|
  • भारतीय सेना ने 2015 में जब म्यांमार के अन्दर आतंकियों के खिलाफ सर्जिकल स्ट्राइक की थी तब बिपिन रावत ने ही उस ऑपरेशन को कमांड किया था|
  • जनरल बिपिन रावत 2015 में नागालैंड में एक हेलिकॉप्टर हादसे में बाल बाल बचे थे, तब वो चीता हेलिकॉप्टर में बैठे हुए थे|

FAQs on Bipin Rawat Biography in Hindi

बिपिन रावत की रेजिमेंट का नाम क्या था? Bipin Rawat Regiment Name

5/11 गोरखा राइफल्स

बिपिन रावत के गाँव का नाम क्या है? Bipin Rawat Village Name

सेंणा बिर्मोली, लैंसडॉन, पौड़ी गढ़वाल, उत्तराखंड

बिपिन रावत की उम्र कितनी थी? Bipin Rawat Age

63

बिपिन रावत की पत्नी का नाम क्या था? Bipin Rawat Wife Name

मधुलिका रावत

बिपिन रावत सीडीएस (CDS) कब बने? When did Bipin Rawat become CDS

बिपिन रावत को सीडीएस के तौर पर 31 दिसम्बर 2019 को नियुक्त किया गया जबकि उन्होंने पद 1 जनवरी 2020 को संभाला था|

बिपिन रावत भारतीय सेना के कौनसे नंबर के आर्मी चीफ थे? Bipin Rawat was which number Army Chief of Indian Army

बिपिन रावत भारतीय सेना के 27वें सेना प्रमुख थे|

हेलिकॉप्टर क्रेश के समय बिपिन रावत कहाँ जा रहे थे? Where was Bipin Rawat going during Helicopter Crash

हेलिकॉप्टर दुर्घटना के समय जनरल रावत सुलुर एयरबेस से वेलिंगटन के डिफेंस सर्विसेज स्टाफ कॉलेज में लेक्चर देने जा रहे थे|

उम्मीद है आपको आजके इस आर्टिकल Bipin Rawat Biography in Hindi से बिपिन रावत के जीवन के बारे में काफी जानकारी मिली होगी| जानकारी अगर पसंद आई हो तो इसे अपने दोस्तों में जरुर शेयर करें|

Leave a Comment