Balraj Sayal Biography, Age, Career, Wife & More

Balraj Sayal Biography in Hindi | बलराज सयाल का जीवन परिचय

बलराज सयाल एक कॉमेडियन, अदाकार, राइटर और टीवी एंकर है, बलराज कई टीवी कॉमेडी शो का हिस्सा रह चुके है और इन दिनों स्टार प्लस के शो स्मार्ट जोड़ी में एक प्रतियोगी है |

Balraj Sayal Biography
NameBalraj Sayal
ProfessionComedian, Actor, Host, Screenwriter
Date of Birth26 January 1983
Birth PlaceJalandhar, Punjab
HometownJalandhar, Punjab
Age39
Height5' 10''
SchoolShri Parvati Jain Co Education Senior Secondary School, Jalandhar
ParentsFather - Not Known

Mother - Not Known
SiblingsSister - 2
Zodiac Sign Aquarius
ReligionHindu
NationalityIndian
Marital StatusMarried
SpouseDeepti Tuli
DebutTV - Hasde Hasande Ravo (2009, Punjabi)

Movie - Dharti (2011, Punjabi)
HobbiesTravelling, Listening to Music

Balraj Sayal Biography in Hindi | बलराज सयाल का जीवन परिचय

Baalraj Sayal

बलराज सयाल एक जाने माने कॉमेडियन है जो टीवी पर द ग्रेट इंडियन लाफ्टर शो, कॉमेडी सर्कस, लाफ्टर के फ़टाके जैसे कई कॉमेडी शो का हिस्सा रह चुके है इसके अलावा उन्होंने कई पंजाबी फिल्मों में काम किया है और कई फिल्मों की कहानी और डायलॉग भी लिखे है |

बलराज का जन्म 26 जनवरी 1983 को पंजाब के जलंधर में हुआ था, जब बलराज छोटे थे तब इनके माता पिता की मौत हो गयी थी जिसके बाद इन्हें और इनकी दो बहनों को इनके अंकल और आंटी ने पाला|

बलराज ने अपने स्कूल की पढाई जलंधर के श्री पार्वती जैन को एजुकेशन सीनियर सेकेंडरी स्कूल से की और ग्रेजुएशन जलंधर से ही आर्ट्स में की | बलराज जब छोटे थे तब ये आईएएस (IAS) ऑफिसर बनना चाहते थे लेकिन आर्थिक तंगी के बाद इन्होने पढाई छोड़ दी थी |

घर की जिम्मेदारी उठाने के लिए बलराज ने एक कपड़ों की दूकान पर भी काम किया, पढाई छोड़ने के दो साल बाद बलराज ने अपने ही शहर जलंधर में कॉलेज में दाखिला लिया लेकिन वहां भी उनके पास फीस भरने के पैसे नहीं थे |

वहां पर उनके किसी सीनियर ने बताया था की अगर आप कॉलेज में किसी एक्स्ट्रा कारिकुलर गतिविधियों में भाग लेते हो तो फीस माफ़ हो जाती है यही सोचकर बलराज ने कॉलेज का थिएटर ग्रुप ज्वाइन कर दिया और यही से बलराज की जिंदिगी बदल गयी |

बलराज सयाल को गाने सुनने का काफी शौक है, इसके अलावा वो काफी ट्रेवलिंग भी करते है और उन्होंने अपने शरीर पर काफी टैटू भी बनवाए है जिसमे उनका ट्रेवलिंग के प्रति प्यार झलकता है |

Balraj Sayal Wife and Family | बलराज सयाल की पत्नी और परिवार

Balraj Sayal Wife

बलराज सयाल की पत्नी का नाम दीप्ति तुली है जो एक उभरती हुयी गायिका है, इन दोनों की शादी 2020 में हुयी थी | बलराज की दो बहनें भी है, इनके माता पिता की मौत तब हो हाई थी जब बलराज छोटे थे |

Balraj Sayal Career | बलराज सयाल का करियर

कॉलेज के दिनों में बलराज कॉलेज के फेस्टिवल और कई पप्रतियोगिताओं में एक्टिंग और कॉमेडी किया करते थे, इसी बीच इनके एक्टिंग गुरु अमित शर्मा ने इन्हें एक पंजाबी कॉमेडी शो हसदे हसांदे रवो के बारे में बताया |

बलराज ने इस शो के ऑडिशन में भाग लिया और शो में चुन लिए गए और टॉप फाइनलिस्ट भी रहे | इसके बाद तो बलराज कई टीवी शो जैसे इक तारा बोले, म्यूजिक ऑनलाइन, देसी टॉक्स, लॉट्स ऑफ़ लेडीज का हिस्सा रहे |

बलराज सयाल अपने समय के मशहूर कॉमेडी शो द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज के प्रतियोगी भी रहे है लेकिन वो पहले ही एपिसोड के बाद एलिमिनेट हो गए थे | इसके बाद बलराज ने 2009 में स्टार वन के कॉमेडी शो लाफ्टर के फटाके को जीता |

बलराज ने कुछ पंजाबी फिल्मों में भी काम किया जिसमे धरती (2011), कबड्डी वन्स अगेन (2012), तू मेरा 22 मैं तेरा 22 शामिल है | बलराज ने 2014 में कॉमेडी शो कॉमेडी का महा मुकाबला भी जीता | इसके साथ बलराज पंजाबी कॉमेडी शो द ग्रेट पंजाबी कॉमेडी शो में भी दिखे|

बलराज काफी शो जीत चुके थे लेकिन इसके बाद भी बलराज को सही काम नहीं मिल पा रहा था जिसकी वजह से उनकी आर्थिक स्थिति मजबूत नहीं थी ये ही कारण था की बलराज को शो जितने के बाद इनाम के पैसों से ली हुयी कार तक बेचनी पड़ गई थी |

इसके बाद बलराज ने राइटिंग की ओर रुख किया और यही से बलराज की किस्मत भी बदली, उन्होंने कई हिट पंजाबी फिल्मों की डायलॉग और स्क्रिप्ट लिखी जिसमे अम्बरसरिया (2016), सरदार जी 2 (2016), जिन्दुआ (2017), अनख (2017) शामिल है |

बलराज ने कॉमेडी नाइट्स विथ कपिल, कॉमेडी नाइट्स लाइव, कॉमेडी नाइट्स बचाओ में भी राइटर के तौर पर काम किया है | बलराज ने कई टीवी शो होस्ट भी किए है, इसके अलावा वो खतरों के खिलाडी 10 और मुझसे शादी करोगे में प्रतियोगी भी रह चुके है |

बलराज बिग बॉस सीजन 11 (2017) में गेस्ट के तौर पर शामिल हो चुके है, इसके अलावा बलराज स्टार प्लस पर प्रसारित हुए शो स्मार्ट जोड़ी में अपनी पत्नी दीप्ति तुली के साथ भाग ले चुके है |

FAQs

बलराज सयाल का जन्मदिन कब है ? Balraj Sayal Date of Birth

26 जनवरी 1983

बलराज सयाल की उम्र क्या है ? What is Balraj Sayal Age ?

39

बलराज सयाल की पत्नी का नाम क्या है ? What is Balraj Sayal Wife Name ?

दीप्ती तुली (Dipti Tuli)

Related Articles

Leave a Comment