Baba Ramdev Biography in Hindi | बाबा रामदेव का जीवन परिचय

Baba Ramdev Biography in Hindi. योग गुरु बाबा रामदेव एक ऐसी शख्सियत है जिनके बारे में आज भारत के कोने कोने में बसा हर कोई शख्स जानता है|

ये एक ऐसे योग गुरु है जिन्होंने भारत की प्राचीन योग विद्या को ना सिर्फ भारत में बल्कि पूरी दुनिया में मशहूर किया है | जितना मशहूर बाबा रामदेव का योग है उतना ही दिलचस्प इनका जीवन रहा है|

आज हम इस आर्टिकल के माध्यम से स्वामी रामदेव के जीवन के बारे में जानेंगे और देखेंगे की रामकृष्ण यादव से लेकर बाबा रामदेव तक का उनका आज तक का सफ़र कैसा रहा है|

Baba Ramdev Bio
Real NameRamkrishna Yadav
Nick NameBaba Ramdev, Swami Ramdev, Baba Ji
ProfessionYoga Guru, Businessman
Date of Birth25 December 1965
Birth PlaceSaid Alipur Village, Mahendragarh Dist, Hariyana
FatherRamniwas Yadav
MotherGulabo Devi
Age56
Height5'8"
SchoolGovt School Shahzadpur
CollegeGurukul Kangari Vishwavidyalaya, Haridwar
SiblingsBrother - Ram Bharat
Marital StatusNot Married
ReligionHindu
CasteOBC
NationalityIndian
Zodiac SignCapricon

Baba Ramdev Biography in Hindi | बाबा रामदेव का जीवन परिचय

Baba Ramdev Biography in Hindi

बाबा रामदेव एक भारतीय योग गुरु और बिजनेसमैन है जिन्हें आज भारत समेत पूरी दुनिया में भारत के योग ज्ञान और प्राचीन भारतीय चिकित्सा पद्धति आयुर्वेद के प्रचार प्रसार के लिए जाना जाता है|

आज दुनिया में योग और आयुर्वेद जितना प्रचलित है उसका बहुत बड़ा श्रेय स्वामी रामदेव को जाता है, इन्होने भारत में विलुप्त होती जा रही योग और आयुर्वेद की पद्दति को पुनर्जीवित किया है|

बाबा रामदेव ना सिर्फ योग गुरु है बल्कि कई प्राचीन भारतीय शास्त्रों के ज्ञाता भी है, इन्होने कई सालों तक भारतीय शास्त्रों को अध्यन किया है और कई साल ध्यान साधना में बिताये है|

स्वामी रामदेव पतंजलि योगपीठ के भी संस्थापक है, ये संस्थान आयुर्वेद के ऊपर शोध करता है| पतंजलि ब्रांड के तहत कई तरह के हर्बल प्रोडक्ट्स,दवाइयां और खाद्य सामग्री बनायी जाती है|

स्वामी रामदेव ने आज अपने पतंजलि ब्रांड से भारत में स्वदेशी प्रोडक्ट्स को एक अलग ही पहचान दे दी है| पतंजलि के द्वारा बनाये जाने वाले स्वदेशी प्रोडक्ट्स आज पुरे भारत में बड़ी मात्रा में बिक रहे है|

बाबा रामदेव का योग और इनका बिज़नस ही नहीं बल्कि इनका जीवन भी आज एक प्रेरणा का श्रोत है,इनकी सफलता से ये साबित होता है की अगर आप मेहनत करते है तो कितनी भी कठिनाई हो अंत में आपको सफलता मिलती है|

बाबा रामदेव का शुरूआती जीवन | Baba Ramdev Early Life

बाबा रामदेव का जन्म हरियाणा के सैयद अलीपुर नाम के गाँव में हुआ था| इनके माता पिता ने इनका नाम रामकृष्ण यादव रखा था जो दीक्षा प्राप्त होने के बाद स्वामी रामदेव हो गया था|

स्वामी रामदेव बचपन में बाकी बच्चों के विपरीत काफी शांत स्वभाव के थे| बचपन से ही इनकी पढाई में काफी रूचि थी और ये अपनी कक्षा में प्रथम स्थान पर आया करते थे|

बाबा रामदेव एक गरीब किसान परिवार से आते थे ,इनके पास नयी किताबें खरीदने के पैसे नहीं हुआ करते थे इसलिए ये दूसरों से सेकंड हैण्ड किताबों को खरीदकर पढ़ा करते थे|

इन्होने आठवीं कक्षा तक की पढाई अपने गृहनगर शहजादपुर से प्राप्त और आगे की पढाई गुरुकुल से की, स्कूल में पढ़ते समय इन्होने महर्षि दयानंद सरस्वती की किताब सत्यप्रकाश पढ़ी जिसका इनके जीवन पर बहुत असर पड़ा था|

इन्होने स्कूली शिक्षा छोड़ दी और खानपुर गाँव के एक गुरुकुल में पढने चले गए जहाँ पर इन्होने धर्म, ग्रंथ, वेद,योग और संस्कृत का अध्यन किया| इस दौरान वो मुफ्त में लोगों को योग भी सिखाया करते थे|

बाबा रामदेव ने योग की शिक्षा आचार्य बलदेबजी से ली थी जो आर्य समाज में मुख्या थे, इन्होने ही इनका नाम रामकृष्ण यादव से रामदेव रखा था| जब बाबा रामदेव की गुरुकुल से शिक्षा पूरी हो गयी तो इसके बाद ये मोक्ष की तलाश में हिमालय चले गए|

इन्होने वहां तीन साल बिताये और फिर वहां से लौटकर हरिद्वार आ गए और वहां पर ध्यान का अभ्यास करने लगे और फिर वही स्थित गुरुकुल कांगरी विश्वविध्यालय से शास्त्रों का अध्यन किया|

बाबा रामदेव के योग का सफ़र | Baba Ramdev Yoga Journey

स्वामी रामदेव ने योग के माध्यम से हजारों और लाखों लोगों को ठीक किया है लेकिन कम ही लोगों को पता है की इसी योग ने इन्हें भी रोग मुक्त किया है|

बाबा रामदेव जब छोटे थे तब इनके शरीर के बायीं ओर लकवा मार गया था जिससे इनके शरीर का बायाँ हिस्सा काम नहीं करता था| तब इन्होने जीवन में योग को अपनाया और इसका निरंतर अभ्यास किया जिससे इनका लकवा ठीक हो गया था|

यही से बाबा रामदेव ने अपने योग का सफ़र शुरू किया, इन्होने कई सालों तक योग का अभ्यास किया और योग विद्या में पारंगत हुए और फिर निश्चय किया की वे योग का लाभ देश के सभी लोगों तक पहुंचाएंगे|

योग के प्रचार प्रसार के लिए साल 1995 में स्वामी रामदेव ने दिव्य योग मंदिर ट्रस्ट की स्थापना की जहाँ पर ये लोगों को योग सिखाने लगे| आज भी बाबा इसी आश्रम में लोगों को योग सिखाते है|

बाबा रामदेव अपने शिविरों में योग सिखाते थे लेकिन 2003 में एक बहुत बड़ा मोड़ तब आया जब वो आस्था टीवी के साथ जुड़े और उसके माध्यम से वो योग को लोगों के घरों तक ले गए| अब उनका योग का कार्यक्रम लोग सुभाह सुबह टीवी पर देखने लगे थे|

टीवी पर आने की वजह से बाबा रामदेव की लोकप्रियता में अपार बढौतरी हुयी और जो योग कल तक कुछ ही जगहों तक सिमित था वो पुरे देशभर में लोकप्रिय हो गया| पुरे देशभर में बाबा रामदेव के कई अनुयायी बन गए, कई देश विदेश के बड़े प्रभुत्व लोग इनके योग कार्यक्रम में आने लगे|

पतंजलि योगपीठ ट्रस्ट | Patanjali Yogpeeth Trust

Patanjali Yogapeeth

साल 2006 में बाबा रामदेव ने आचार्य बालकृष्ण के साथ मिलकर योग और आयुर्वेद के प्रचार प्रसार के लिए हरिद्वार में पतंजलि योगपीठ की स्थापना की| यहाँ पर लोगों को योग का ज्ञान दिया जाता है, बाबा रामदेव इस संस्था के वाईस चांसलर है|

पतंजलि योगपीठ के ही तहत पतंजलि आयुर्वेद की स्थापना की गयी,ये एक उपभोगता के लिए पैक्ड सामग्री को बनाने वाली कंपनी है| इनके द्वारा आयुर्वेदिक दवाइयों के साथ हर तरह के खाद्य सामग्री बनायी जाती है|

पतंजलि कंपनी का मुख्य उद्देश्य भारत में लोगों के बीच स्वदेशी प्रोडक्ट को बढ़ावा देना है ताकि विदेशी कंपनियों के वर्चस्व को भारतीय बाजार में कम किया जा सके और भारत के लोग भारतीय कंपनीयों के प्रोडक्ट्स को ज्यादा महत्वा दे|

आज पतंजलि अपने इस उद्देश्य में काफी सफल हो चुकी है,पतंजलि के प्रोडक्ट्स पतंजलि स्टोर के माध्यम से भारत के हर कोने में बिक रहे है| हर्बल सामान बेचकर शुरू होने वाली ये स्वदेशी कंपनी आज बहुत बड़ा ब्रांड बन चुकी है|

लेकिन इस कंपनी की शुरुआत बहुत ही साधारण तरीके से हुयी थे,शुरूआती दिनों में बाबा रामदेव और आचार्य बालकृष्ण साइकिल में बैठकर हरिद्वार की गलियों में जाकर लोगों को अपना सामान खुद से बेचा करते थे|

लगातार मेहनत करने और समय के साथ बाबा रामदेव की प्रसिद्दी का फायदा उनकी कंपनी को मिलने लगा,अब लोग बाबा रामदेव को जानने लगे थे और इससे उनकी कंपनी का प्रचार भी होने लगा और कंपनी की तरक्की होने लगी|

बाबा रामदेव आज पतंजलि कंपनी का चेहरा है, कंपनी के सारे प्रोडक्ट्स के विज्ञापनों में वो ही दिखाई देते है| आचार्य बालकृष्ण कंपनी के सीईओ है, उनके पास कंपनी के 95 फिसिदी शेयर है| आज पतंजलि कंपनी जिस ऊंचाई पर है उसके पीछे उनका कुशल नेत्रत्व है|

Patanjali Ayurved : http://patanjaliayurved.org/

बाबा रामदेव और विवाद | Baba Ramdev Controversies

  • बाबा रामदेव ने एक बार ये दावा किया था की इन्होने योग के माध्यम से एड्स का इलाज खोज लिया है, इस वजह से ही स्वास्थ विभाग ने इनसे कहा था की वो इस तरह के दावे ना करे अन्यथा वो इन्हें लीगल नोटिस भेज सकते है|
  • बाबा रामदेव ने एक विवादित बयान दिया था की एड्स की रोकथाम के लिए सेक्स एजुकेशन की जगह योग की शिक्षा देनी चाहिए, इस बयान पर काफी प्रतिक्रियां आई थी|
  • बाबा रामदेव ने अपने एक बयान में समलैंगिक संबंधों को एक मानसिक बीमारी कहा था|
  • 2013 में लन्दन की हीथ्रो हवाई अड्डे पर कस्टम अधिकारीयो ने बाबा रामदेव को बिना किसी कारण के आठ घंटों तक रोककर रखा था|
  • पतंजलि के प्रोडक्ट कई बार विवादों में आ चुके है, कई बार इनकी गुणवक्ता पर सवाल उठाये गए है लेकिन कंपनी ने इन्हें नकारा है|
  • जब कोरोना चरम पर चल रहा था तब पतंजलि ने इसकी एक दावा कोरोनिल निकाली थी जिसमे ये दावा किया गया था की ये कोरोना ठीक करती है| इस दावा के ऊपर काफी विवाद हुआ था और ये कहा गया था की बाबा रामदेव इलाज के नाम पर भ्रांतियां फैला रहे है|

बाबा रामदेव से जुड़े कुछ दिलचस्प फैक्ट्स | Interesting Facts About Baba Ramdev

  • बाबा रामदेव अपने हसमुख मिजाज के लिए जाने जाते है लेकिन बचपन में वो काफी शांत हुआ करते थे|
  • बाबा रामदेव निरंतर योग करने से आज भी काफी चुस्त रहते है लेकिन बचपन में वो काफी भरी भरकम थे, उनके दोस्त उनके भारी वजन की वजह से उन्हें चिढाया करते थे|
  • बाबा रामदेव की आचार्य बालकृष्ण से पहली मुलाकात हरिद्वार के त्रिपुरा योग आश्रम में 1990 में हुयी थी और कुछ ही समय में दोनों बहुत अच्छे दोस्त बन गए थे|
  • शुरू के दिनों में बाबा रामदेव और आचार्य बालकृष्ण हरिद्वार की गलियों में साइकिल में बैठकर चवनप्राश और  बाकी हर्बल सामन बेचा करते थे और आज 2021 में उनकी पतंजलि कंपनी का सालाना टर्नओवर तीस हजार करोड़ तक पहुँच चुका है|
  • बाबा रामदेव कहते है की उनके जीवन में रामप्रसाद बिस्मिल और सुभाष चन्द्र बोस का बहुत प्रभाव पड़ा है|
  • बाबा रामदेव को कलिंगा इंस्टिट्यूट ऑफ़ इंडस्ट्रियल टेक्नोलॉजी भुबनेश्वर के अलावा कई और यूनिवर्सिटीज ने डॉक्टरेट की उपाधि दी है|
  • बाबा रामदेव पॉलिटिक्स में भी काफी सक्रिय रहते है, वे प्रधानमत्री नरेन्द्र मोदी के काफी बड़े प्रशंशक है|
  • बाबा रामदेव आज भी खडाऊ पहनते है और फर्श पर ही सोते है, इसके अलावा वो अनाज भी ग्रहण नहीं करते है और केवल फल और सब्जी का आहार लेते है|
  • बाबा रामदेव ने 2011 में अन्ना हजारे के जन लोकपाल आन्दोलन में भी बहुत बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया था|
  • बाबा रामदेव को हिन्दू शाश्त्रों का काफी ज्ञान है और उन्होंने हरिद्वार के काफी गुरुकुलों में भी पढाया है|
  • बाबा रामदेव ओम शांति ओम, द कपिल शर्मा शो जैसे कई टीवी शो में भाग ले चुके है|
  • बाबा रामदेव के जीवन के ऊपर टीवी शो भी बन चुके है|

Read Also : Sadhguru Biography in Hindi

FAQ on Baba Ramdev Biography in Hindi

1. बाबा रामदेव का असली नाम क्या है? Baba Ramdev Real Name

रामकृष्ण यादव

2. रामदेव का जन्म कब हुआ? Baba Ramdev Date of Birth

आचार्य बालकृष्ण

3. बाबा रामदेव की उम्र कितनी है? Baba Ramdev Age

55 साल

4. बाबा रामदेव के पिता का नाम क्या है? Baba Ramdev Father Name

रामनिवास यादव

5. बाबा रामदेव की माँ का नाम क्या है? Baba Ramdev Mother Name

गुलाबो देवी

6. बाबा रामदेव के गाँव का नाम क्या है? Baba Ramdev Village Name

बाबा रामदेव के गाँव का नाम सैयद अलीपुर है जो हरियाणा के महेंद्रगढ़ जिले में स्थित है|

7. बाबा रामदेव के कितने भाई बहन है? Baba Ramdev Brother and Sister

बाबा रामदेव के सिर्फ एक भाई है और कोई बहन नहीं है|

उम्मीद है आपको आजके इस आर्टिकल Baba Ramdev Biography in Hindi से बाबा रामदेव के जीवन के बारे में काफी जानकारी मिली होगी| जानकारी पसंद आई हो तो इसे कृपया जरुर शेयर करे|

Leave a Comment