Avesh Khan Biography : Rising Indian Fast Bowler

Avesh Khan Biography in Hindi | अवेश खान का जीवन परिचय

हाल के कुछ सालों में भारतीय क्रिकेट सर्किट में बहुत ही तेजी से कई तेज गेंदबाज उभर रहे है, दायें हाथ के तेज गेंदबाज अवेश खान भी एक ऐसे ही उभरते हुए तेज गेंदबाज है जिन्होंने पिछले कुछ समय में अपनी गेंदबाजी से सभी को प्रभावित किया है |

Avesh Khan Biography
NameAvesh Khan
ProfessionCricketer
Bowling StyleRight Arm Medium Fast
Batting StyleRight Hand Bat
Date of Birth13 December 1996
Birth PlaceIndore, Madhya Pradesh
HometownIndore, Madhya Pradesh
Age25
Height5' 11''
SchoolAdvanced Academy, Indore
CollegeRenaissance College of Commerce and Management, Indore
Educational QualificationB.Com
ParentsFather - Ashique Khan

Mother - Not Known
SiblingsBrother - Asad Khan

Sister - Not Known
Zodiac SignSagittarius
ReligionIslam
NationalityIndian
Jersey Number6
TeamsMadhya Pradesh, Royal Challengers Bangalore, Delhi Capitals, Lucknow Supergiants

Avesh Khan Biography in Hindi | अवेश खान का जीवन परिचय

Avesh Khan

अवेश खान एक युवा भारतीय तेज गेंदबाज है जो मध्यप्रदेश राज्य से आते है| इंदौर का ये तेज गेंदबाज हाल के समय में आईपीएल में अपनी शानदार तेज गेंदबाजी की वजह से चर्चा में रहा है |

अवेश का जन्म 13 दिसम्बर 1996 को इंदौर, मध्यप्रदेश में हुआ था| अवेश एक मध्यमवर्गीय परिवार से आते है, अवेश का पूरा परिवार क्रिकेट का शौक़ीन रहा है जिसकी वजह से ये बचपन में ही इस खेल से जुड़ गए थे |

अवेश के पिता लोकल स्तर पर क्रिकेट खेला करते थे, जब अवेश छोटे थे तबसे उनके पिता ने अपने निरक्षण में अवेश को क्रिकेट के गुर सिखाये| अवेश ने 10 साल की उम्र से टेनिस क्रिकेट खेलना शुरू किया था |

अवेश खान बचपन से ही शारीरिक रूप से काफी मजबूत थे जिसकी वजह से वो काफी तेज गेंदबाजी करते थे| अवेश ने इंदौर से ही अपने स्कूल की पढाई की है और बाद में इंदौर से ही बीकॉम में ग्रेजुएशन किया |

Avesh Khan Family | अवेश खान का परिवार

अवेश खान के पिता आशिक खान एक प्राइवेट फर्म में फाइनेंसियल मेनेजर के तौर पर काम करते है लेकिन एक वक़्त था जब वो एक पान का ठेला चलाया करते थे | अवेश की माँ का नाम ज्ञात नहीं है जबकि इनकी एक बड़ी बहन भी है| अवेश का एक बड़ा भाई भी जिसका नाम असद खान है जो एक डिजिटल मार्केट एनालिस्ट है |

Avesh Khan Cricket Career | अवेश खान का क्रिकेट करियर

अवेश खान का क्रिकेट का सफ़र इंदौर के ही एक क्रिकेट अकादमी कोल्ट्स क्रिकेट क्लब से शुरू हुआ था जहाँ पर इन्होने कोच अमरदीप पठानिया के अंडर अपने खेल को निखारा |

अवेश ने जूनियर लेवल क्रिकेट में काफी अच्छा प्रदर्शन किया था लेकिन फिर भी वो अपने राज्य की टीम में जगह नहीं बना पा रहे थे| इसी बीच मध्यप्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन ने एक ट्रायल आयोजित किया |

इस ट्रायल में पूर्व भारतीय खिलाडी और उस समय मध्यप्रदेश के चयनकर्ता अमय खुरेसिया भी आये हुए थे| अवेश खान के लिए ये बहुत ही अच्छा मौका था की वो चयकर्ताओं को प्रभावित करे |

उस ट्रायल में कुछ ऐसा ही हुआ, अवेश 500 खिलाडियों में एकलौते ऐसे थे जो उस ट्रायल में चुने गए| इसके बाद अवेश खान मध्यप्रदेश की अंडर 16 टीम में बतौर तेज गेंदबाज चुने गए |

अंडर 16 विजय मर्चेंट ट्राफी में अवेश ने शानदार खेल दिखाया जिसके बाद ऐज क्रिकेट लेवल में उनकी काफी चर्चा होने लगी| इसी बीच अवेश को वित्तीय समस्या आने लगी जब उनके पिता की दूकान टूट गयी |

अवेश खान यहाँ पर नहीं रुके और अपने खेल को निखारते रहे, उन्हें बहुत ही जल्द केवल 17 साल की उम्र में मध्यप्रदेश की रणजी टीम में चुन लिया गया जहाँ पर उन्होंने उस सीजन पांच मैचों में 15 विकेट लिए |

अवेश के अच्छे प्रदर्शन की बदौलत उन्हें इशन किशन के नित्रत्व में 2016 में भारत की अंडर 19 वर्ल्ड कप टीम में चुन लिया गया| अवेश ने उस वर्ल्ड कप में भारत के लिए सबसे ज्यादा 6 मैचों में 12 विकेट लिए |

घरेलु क्रिकेट और आईपीएल में लगातार अच्छे प्रदर्शन के बाद आवेश को भारतीय क्रिकेट टीम में चुन लिया गया | आवेश ने अपना पहला टी20 मैच 20 फरवरी 2022 को वेस्ट इंडीज के खिलाफ खेला |

इसके बाद आवेश खान ने जल्द ही एक दिवसीय क्रिकेट में भी अपना डेब्यू कर लिया | आवेश ने भारत के लिए अपना पहला एक दिवसीय मैच वेस्ट इंडीज के खिलाफ 24 जुलाई 2022 को खेला |

Avesh Khan IPL Career | अवेश खान का आईपीएल करियर

अवेश खान को आरसीबी ने 2017 के आईपीएल सीजन में ख़रीदा लेकिन उन्हें केवल एक ही मैच खेलने का मौका मिला| अगले साल 2018 के आईपीएल ऑक्शन में दिल्ली कैपिटल्स ने उन्हें 75 लाख रुपयों में ख़रीदा |

शुरू के कुछ सीजन अवेश को दिल्ली कैपिटल्स की ओर से कुछ ख़ास खेलने का मौका नहीं मिला लेकिन 2021 का आईपीएल सीजन इस तगड़े गेंदबाज के करियर में एक निर्णायक मोड़ लेकर आया |

इस सीजन में अवेश ने शानदार गेंदबाजी की और 16 मैचों में 24 विकेट लिए, उनके इस प्रदर्शन ने भारतीय टीम में उनका रास्ता खोल दिया| उन्हें 2021 के टी20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम के नेट बॉलर के तौर पर चुना गया|

2022 का आईपीएल मेगा ऑक्शन इस लम्बे कद के तेज गेंदबाज के लिए कभी ना भुलाने वाला रहा जब ऑक्शन में आईपीएल के नयी टीम लखनऊ सुपरजाइन्ट्स ने उन्हें पुरे 10 करोड़ में ख़रीदा |

FAQs

अवेश खान का जन्मदिन कब है? Avesh Khan Date of Birth

13 दिसम्बर 1996

अवेश खान की उम्र क्या है? Avesh Khan Age

25

अवेश खान की हाइट क्या है? Avesh Khan Height

5′ 11”

अवेश खान के पिता का नाम क्या है? Avesh Khan Father Name

आशिक खान

अवेश खान किस राज्य से आते है? Avesh Khan comes from which state

मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh)

अवेश खान की बोलिंग स्पीड क्या है? Avesh Khan Bowling Speed

अवेश औसतन 140 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड से गेंदबाजी करते है|

अवेश खान को लखनऊ ने कितने में ख़रीदा? At what price lucknow bought Avesh Khan

10 cr

Related Article

Leave a Comment