Arshdeep Singh Biography in Hindi, Age, Height, IPL & More

Arshdeep Singh Biography in Hindi. अर्शदीप सिंह भारतीय क्रिकेट टीम के एक युवा तेज गेंदबाज है जो भारतीय अंतर्राष्ट्रीय टीम के लिए खेलते है वही घरेलु क्रिकेट में पंजाब की ओर से खेलते है | अर्शदीप सिंह एक बाएं हाथ के मध्यम तेज गेंदबाज है जो अपनी सटीक यार्कर्स के लिए मशहूर है |

NameArshdeep Singh
ProfessionCricketer
RoleBowler
Bowling StyleLeft arm Medium Fast
Batting Style Left hand Bat
Date of Birth5 February 1999
Birth PlaceGuna, Madhya Pradesh, India
HometownKharar, Punjab, India
Age23
Height6' 3''
SchoolGuru Nanak Public School Chandigarh
ParentsFather - Darshan Singh

Mother - Baljit Kaur
SiblingsBrother - 1 Elder Brother
Zodiac SignAquarius
ReligionSikhism
NationalityIndian
CoachJaswant Rai
Jersey Number2
TeamsIndia, Punjab, Punjab Kings

Arshdeep Singh Biography in Hindi | अर्शदीप सिंह का जीवन परिचय

Arshdeep Singh

अर्शदीप सिंह का जन्म 5 फरवरी 1999 को गुना मध्यप्रदेश में एक सिख परिवार में हुआ था लेकिन उनका गृह नगर, खरार पंजाब में है| अर्शदीप के पिता का नाम दर्शन सिंह है जो डीसीएम में चीफ सेक्योरिटी ऑफिसर है | अर्शदीप की माँ बलजीत कौर एक गृहणी है और अर्शदीप का एक बड़ा भाई भी है |

अर्शदीप सिंह ने अपने स्कूल की पढाई गुरु नानक पब्लिक स्कूल, चंडीगढ़ से की है | अर्शदीप को बचपन से ही क्रिकेट का शौक था इसलिए जब वो 13 साल के थे उन्होंने तभी से क्रिकेट की ट्रेनिंग लेनी शुरू कर दी थी | अर्शदीप ने अपने कोच जसवंत राय की निगरानी में अपनी क्रिकेट स्किल्स को निखारा है |

Start of Arshdeep Singh Cricket Journey | अर्शदीप सिंह का क्रिकेट सफ़र की शुरुआत

अर्शदीप सिंह ने अपने क्रिकेट की शुरुआत अपनी स्कूल टीम से की | वो लोकल टूर्नामेंट्स में अपनी स्कूल टीम का प्रतिनिधित्व किया करते थे | धीरे धीरे अर्शदीप स्टेट लेवल के टूर्नामेंट खेलने लगे जहाँ वो शानदार प्रदर्शन देते थे |

अर्शदीप सिंह तब ज्यादा चर्चाओं में आये जब उन्होंने पंजाब इंटर डिस्ट्रिक्ट ओडीआई चैंपियनशिप में चंडीगढ़ के लिए केवल पांच मैचों में 19 विकेट लिए | उनके इसी प्रदर्शन को देखते हुए उनका चयन भारत की 2018 की अंडर 19 टीम में हो गया और यही से अर्शदीप के क्रिकेट करियर की सही मायनों में शुरुआत हुयी |

Arshdeep Singh Cricket Career | अर्शदीप सिंह क्रिकेट करियर

Domestic Career

  • अर्शदीप सिंह ने लिस्ट ए में पंजाब के लिए अपना अपना डेब्यू 19 सितम्बर 2018 को अलुर में हिमाचल प्रदेश के खिलाफ किया |
  • अर्शदीप सिंह ने पंजाब के लिए फर्स्ट क्लास मैचों में अपना डेब्यू 25 दिसम्बर 2019 को नागपुर में विदर्भ के खिलाफ किया |

International Career

  • घरेलु क्रिकेट और आईपीएल में अर्शदीप के लगातार अच्छे प्रदर्शन के बाद उनका चयन भारत की टी20 टीम में हुआ|अर्शदीप ने 7 जुलाई 2022 को इंग्लैंड के खिलाफ अपने अन्तराष्ट्रीय करियर की शुरुआत की |

IPL Career

  • अर्शदीप सिंह को किंग्स इलेवन टीम ने 2018 के ऑक्शन में 20 लाख में खरीद लिया|अर्शदीप ने 16 अप्रैल 2019 को मोहाली में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ रविचंद्रन आश्विन के नेतृत्व में अपने आईपीएल करियर की शुरुआत की| उस सीजन में अर्शदीप को ज्यादा मौके नहीं मिले और उन्होंने केवल तीन ही मैच खेले |
  • 2020 के आईपीएल में भी अर्शदीप पंजाब के लिए ज्यादा मैच नहीं खेले लेकिन आईपीएल 2021 में अर्शदीप पंजाब के लिए दुसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे और उन्होंने 12 मैचों में 18 विकेट्स लिए |
  • अर्शदीप के आईपीएल में प्रदर्शन को देखते हुए 2022 के आईपीएल मेगा ऑक्शन में पंजाब किंग्स ने अर्शदीप को पुरे 4 करोड़ में ख़रीदा |

FAQs

अर्शदीप सिंह की जन्म तारीख क्या है ? What is Arshdeep Singh Date of Birth ?

5 फरवरी 1999

अर्शदीप सिंह की उम्र क्या है ? What is Arshdeep Singh Age ?

23

अर्शदीप सिंह की हाइट क्या है ? What is Arshdeep Singh Height ?

6′ 3”

अर्शदीप सिंह के पिता का क्या नाम है ? What is Arshdeep Singh Father Name ?

दर्शन सिंह

अर्शदीप सिंह की माँ का क्या नाम है ? What is Arshdeep Singh Mother Name ?

बलजीत कौर

अर्शदीप सिंह की आईपीएल सैलरी क्या है ? What is Arshdeep Singh IPL Salary ?

4 करोड़

Some Last Words : इस पोस्ट Arshdeep Biography in Hindi में हमने आपको अर्शदीप के जीवन, क्रिकेट करियर के बारे में जानकारी दी है | अगर आपको जानकारी पसंद आई हो इसे जरुर शेयर करे और अगर आप अर्शदीप से जुडी कोई और जानकारी चाहते है तो हमें कमेंट करे |

Related Articles

Leave a Comment