Archana Gautam Biography in Hindi

Archana Gautam Biography in Hindi. अर्चना गौतम एक भारतीय अदाकारा, मॉडल और पॉलिटिशियन है | अर्चना 2018 में मिस बिकनी इंडिया की विजेता रह चुकी है वही 2018 में वो मिस कॉसमॉस वर्ल्ड में भारत का नेत्रत्व कर चुकी है | अर्चना गौतम ने बॉलीवुड फिल्मों में भी काम किया है और कई म्यूजिक वीडियोस में भी दिख चुकी है | अर्चना इन दिनों लोकप्रिय टीवी शो बिग बॉस सीजन 16 में एक प्रतियोगी है |

NameArchana Gautam
NicknameAashu
ProfessionActress, Model, Politician
Date of Birth1 September 1995
Birth PlaceMeerut, Uttar Pradesh
HometownNagla, Hareroo, Uttar Pradesh
Age27
Height5' 6''
SchoolShanta Smarak Girls Inter College, Meerut
College/UniversityI.I.M.T Engineering College, Meerut
ParentsFather - Gautam Budh

Mother - Sunita Gautam
SiblingsBrothers - Mishu Gautam, Gulshan Gautam, Vinay Gautam
Zodiac SignVirgo
ReligionHindu
NationalityIndian
DebutFilm - Great Grand Masti (2016)

TV - Big Boss (2022)

Archana Gautam Biography in Hindi | अर्चना गौतम का जीवन परिचय

Archana Gautam

अर्चना गौतम का जन्म 1 सितम्बर 1995 को मेरठ, उत्तरप्रदेश में एक किसान परिवार में हुआ था | अर्चना के पिता एक किसान है और साथ में एक लोकल पार्टी के पॉलिटिशियन भी है | अर्चना गौतम खुद भी एक पॉलिटिशियन है और विधानसभा का चुनाव लड़ चुकी है |

अर्चना ने अपने स्कूल की पढाई मेरठ के ही शांता स्मारक गर्ल्स इंटर कॉलेज से की है | अर्चना ने मेरठ के आई. आई. एम. टी इंजीनियरिंग कॉलेज से जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन में बैचलर किया हुआ है |

अर्चना बचपन से ही एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री की ओर आकर्षित रही थी इस कारण से अर्चना ने कॉलेज के ही समय से मॉडलिंग की ओर रुख कर लिया था | अर्चना गौतम ने 2014 में मिस उत्तरप्रदेश का खिताब जीता जिसके बाद जल्द ही 2016 में अर्चना ने बॉलीवुड में कदम रख लिया | अर्चना गौतम अभी तक कई बॉलीवुड फिल्मों और म्यूजिक वीडियोस में काम कर चुकी है |

Archana Gautam Family | अर्चना गौतम का परिवार

Archana Gautam Family

अर्चना गौतम के परिवार में उनके पिता, माँ और भाई है | अर्चना गौतम के पिता का नाम गौतम बुद्ध है जो एक किसान है और एक नेता भी है | अर्चना की माँ का नाम सुनीता गौतम है जो की एक गृहणी है | अर्चना गौतम के तीन भाई भी है जिनका नाम मिशु गौतम, विनय गौतम और गुलशन गौतम है |

Archana Gautam Acting Career | अर्चना गौतम का एक्टिंग करियर

अर्चना गौतम कई हिंदी और तमिल फिल्मों और म्यूजिक वीडियोस में दिख चुकी है | एक्टिंग से पहले अर्चना ने मॉडलिंग में हाथ आजमाया | वो में 2014 मिस उत्तरप्रदेश का खिताब जीत चुकी है | अर्चना ने 2018 में मिस बिकनी इंडिया का टाइटल भी जीता था |

अर्चना गौतम ने 2016 में अपना बॉलीवुड डेब्यू किया जहाँ उन्होंने ग्रेट ग्रैंड मस्ती में गाँव की छोरी का एक छोटा रोल किया | अर्चना हसीना पार्कर (2017) और बारात कंपनी (2017) में छोटे किरदारों में दिख चुकी है | अर्चना ने जंक्शन वाराणसी (2019) में एक आइटम सांग भी किया हुआ है | अर्चना गौतम इस समय तीन तमिल फिल्मों में काम कर रही है जो जल्द ही रिलीज़ होंगी |

अर्चना गौतम कई हिंदी, पंजाबी और हरयाणवी म्यूजिक वीडियोस में भी दिख चुकी है | अर्चना ने हाल ए दिल, बेइंतहा, सांस, आईलाइनर, डायनामाइट, नशा ज्यादा, बुग्गु ओए जैसे म्यूजिक वीडियोस में काम किया है |

Archana Guatam Political Career | अर्चना गौतम का पोलिटिकल करियर

Archana Guatam Political Career

अर्चना गौतम की शुरू से ही पॉलिटिक्स की ओर रुची रही है | उनके पिता खुद भी एक नेता है | नवम्बर 2021 में प्रियंका गाँधी से प्रभावित होकर अर्चना गौतम भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के साथ जुडी |

अगले ही साल अर्चना ने कांग्रेस से उत्तरप्रदेश विधानसभा का चुनाव भी लड़ा | उन्होंने अपने चुनाव के लिए हस्तिनापुर चुनाव छेत्र को चुना और जमकर प्रचार किया लेकिन वो चुनाव बुरी तरह से हार गयी | अर्चना को केवल 1519 वोट्स ही मिले |

चुनाव के दौरान अर्चना गौतन काफी विवादों में भी रही | सोशल मीडिया पर लोगों ने उनकी पुरानी फोटोज बाहर निकाली जिनमे वो बिकनी पहने थी | उन्हें उनकी इन फोटोज के लिए काफी कुछ कहा गया |

इसके बचाव में अर्चना ने कहा की उनकी फोटोज तब की है जब उन्होंने मिस बिकनी में भारत का नेतृत्व किया | उन्होंने लोगों से आग्रह किया की वो उनके एंटरटेनमेंट प्रोफेशन को पोलिटिकल करियर के साथ ना जोड़े |

Archana Gautam Net Worth | अर्चना गौतम की नेट वर्थ

अर्चना गौतम की नेट वर्थ तक़रीबन 12 करोड़ है | अर्चना के पास एक किया चार भी है |

Archana Gautam Facts | अर्चना गौतम से जुड़े फैक्ट्स

  • अर्चना गौतम का निकनेम आशु है |
  • अर्चना गौतम 2014 मिस उत्तरप्रदेश रह चुकी है |
  • अर्चना गौतम 2022 में हस्तिनापुर , उत्तरप्रदेश में कांग्रेस से चुनाव लड़ चुकी है |
  • अर्चना गौतम को 2017 को कुछ गुंडों ने किडनैप कर लिया था | किडनैपर्स ने सीबीआई ऑफिसर बनकर अर्चना को अपनी गाडी में बैठाया और उनका सामन लुटने की कोशिश की लेकिन एक भिखारी की मदद से अर्चना गौतम उस दिन बाख पायी |
  • अर्चना अपनी फिटनेस के प्रति काफी सजग है और अकसर सोशल मीडिया पर अपनी ट्रेनिंग की फोटोज डालती रहती है |
  • अर्चना को घुमने का और डांस का काफी शौक है |

Archana Guatam FAQs

अर्चना गौतम कौन है ? Who is Archana Gautam ?

अर्चना गौतम एक भारतीय अभिनेत्री, मॉडल और कांग्रेस पार्टी की एक पॉलिटिशियन है

अर्चना गौतम जा जन्म दिवस कब है ? When is Archana Gautam Birthday ?

1 सितम्बर 1995

अर्चना गौतन की उम्र क्या है ? What is Archana Guatam Age ?

27

अर्चना गौतम किस पोलिटिकल पार्टी से है ? Archana Guatam Belongs to which Political Party ?

भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस

अर्चना गौतम कहाँ की रहने वाली है ? Where is Archana Guatam From ?

मेरठ, उत्तरप्रदेश

अर्चना गौतम की बिग बॉस में सैलरी क्या है ? What is Archana Gautam Big Boss Salary ?

3 लाख प्रति हफ्ता

Related Articles

Leave a Comment