Anahat Singh Biography in Hindi, Age, Career & More

Anahat Singh Biography in Hindi | अनाहत सिंह का जीवन परिचय

अनाहत सिंह भारत की उभरती हुयी एक युवा स्क्वाश खिलाडी है जिन्होंने बेहद कम उम्र में अपने खेल से सबको प्रभावित किया है | अनाहत ने केवल 14 साल की उम्र में कामनवेल्थ खेलों में अपना प्रदर्पण किया है |

NameAnahat Singh
ProfessionSquash Player
PlaysRight Handed
Date of Birth13 March 2008
Birth PlaceDelhi, India
HometownDelhi, India
Age14
SchoolThe British School, Delhi
ParentsFather - Gursharan Singh

Mother - Not Known
SiblingsSister - Amira
ReligionHindu
NationalityIndian
CoachRitwik Bhattacharya

Anahat Singh Biography in Hindi | अनाहत सिंह का जीवन परिचय

Anahat Singh

अनाहत सिंह भारत की एक युवा सनसनीखेज स्क्वाश खिलाडी है जिन्होंने बेहद छोटी उम्र में अपने खेल से सबको हैरान किया है | अनाहत का जन्म 13 मार्च 2008 को दिल्ली में हुआ था |

अनाहत को बचपन से ही खेलों में रूचि थी और उन्होंने केवल 6 साल की उम्र से ही बैडमिनटन खेलना शुरू कर दिया था | अनाहत ने अपनी बड़ी बहन अमिरा को देखते हुए स्क्वाश खेलना शुरू कर दिया |

अनाहत को जब कुछ छोटे मोटे टूर्नामेंट्स में सफलता मिलने लगी तो उन्होंने बैडमिनटन छोड़ स्क्वाश में अपना करियर बनाने का निश्चय कर लिया | तब अनाहत की उम्र केवल आठ साल की थी |

अनाहत सिंह ने अपने छोटे करियर में काफी कामयाबी प्राप्त की है | वो अंडर 11 में एशिया की नंबर एक खिलाडी रह चुकी है | इसके अलावा वो अभी अंडर 15 में भी एशिया की नंबर एक खिलाडी है |

अनाहत इस समय नौवीं कक्षा में पढ़ती है और दिल्ली के द ब्रिटिश स्कूल से अपनी स्कूल की पढाई कर रही है | अनाहत सिंह को अभी से भारत का भविष्य कहा जाने लगा है और उम्मीद की जा रही है की वो स्क्वाश में दीपिका पल्लिकल से भी बड़ा नाम बनाएगी |

Anahat Singh Career | अनाहत सिंह का करियर

अनाहत सिंह तब चर्चाओं में आई जब उन्होंने 2019 में अंडर 11 केटेगरी में ब्रिटिश जूनियर ओपन स्क्वाश टाइटल जीता | अंडर 11 केटेगरी में अनाहत सिंह दो सालों तक नंबर एक खिलाडी रही |

अनाहत सिंह को अपने करियर की अगली सबसे बड़ी सफलता तब मिली जब उन्होंने 2019 में ही अंडर 13 केटेगरी में डच जूनियर ओपन स्क्वाश टाइटल जीता |

अनाहत सिंह ने साल 2022 में जून के महीने में आयोजित अंडर 15 एशियन जूनियर स्क्वाश इंडिविजुअल चैंपियनशिप का खिताब जीता | इस समय वो इस केटेगरी में एशिया की नंबर एक खिलाडी है |

अनाहत सिंह के छोटे से करियर का सबसे बड़ा मौका तब आया जब उन्होंने केवल 14 साल की उम्र में इंग्लैंड के बर्मिंघम में आयोजित कामनवेल्थ खेलों में स्क्वाश में भारत का प्रतिनिधित्व किया |

अनाहत इन खेलों में भारतीय दल की सबसे छोटी खिलाडी है | अनाहत ने अपने डेब्यू मैच में ही 19वीं रैंक की खिलाडी को हराकर सबको चौंका दिया और आपने आगमन की सूचना दे दी |

FAQs

अनाहत सिंह का जन्मदिन कब है ? What is Anahat Singh Date of Birth ?

13 मार्च 2008

अनाहत सिंह की उम्र क्या है ? What is Anahat Singh Age ?

14 साल

अनाहत सिंह के पिता का नाम क्या है ? What is Anahat Singh Father Name ?

गुरशरण सिंह

अनाहत सिंह कहाँ की रहने वाली है ? Where Does Anahat Singh Live ?

दिल्ली

अनाहत सिंह कौनसी क्लास में पढ़ती है ? In Which Class Anahat Singh Read ?

9th

Related Articles

Leave a Comment