Aman Gupta Biography, Age, Family, BOAT, Net Worth & More

Aman Gupta Biography in Hindi | अमन गुप्ता का जीवन परिचय

शार्क टैंक इंडिया के टीवी पर आने के बाद से अमन गुप्ता घर घर में जाना जाने वाला एक नाम बन चूका है | अमन गुप्ता एक जाने माने भारतीय उद्यमी है और भारत की एक बड़ी इलेक्ट्रॉनिक ब्रांड कंपनी बोट (BoAt) के को फाउंडर और सीएमओ है |

अमन गुप्ता बहुत ही कम समय में बिज़नस की दुनिया में एक पहचाने जाना वाला नाम बन चुके है, अमन की कंपनी बोट (BoAt) आज एक केस स्टडी बन चुकी है की कैसे एक नयी कंपनी ने बड़ी मार्केट लीडर्स कंपनियों को पछाड़कर कम समय में बाजार में अपनी पहचान बनायी है |

आज के इस आर्टिकल में आप अमन गुप्ता की जिंदगी, उनकी शुरुआत, परिवार और बोट कंपनी बनाने से लेकर शार्क टैंक इंडिया के सफ़र तक के बारे में जानेंगे इसलिए आर्टिकल को अंत तक जरुर पढ़े |

Aman Gupta Biography
NameAman Gupta
ProfessionIndian Entrepreneur
Date of BirthJanuary 1982
Birth PlaceNew Delhi, India
HometownNew Delhi, India
Age40
Height5' 8''
SchoolDelhi Public School R. K. Puram, New Delhi
College/UniversityShaheed Bhagat Singh College

The Institute of Chartered Accountants of India

Indian School of Business

Northwestern University - Kellogg School of Management
Educational QualificationsB. Com (Hons)

Chartered Accountant

MBA in General Management and Marketing

MBA in Finance and Strategy
ParentsFather - Neeraj Gupta

Mother - Jyoti Kochar Gupta
SiblingsBrother - Anmol Gupta

Sister - Neha Gupta
Marital StatusMarried
SpousePriya Dagar
ChildrenDaughters- Adaa Gupta and Miraya Gupta
Zodiac SignPisces
ReligionHindu
NationalityIndian
DebutTV - Shark Tank India

Aman Gupta Biography in Hindi | अमन गुप्ता का जीवन परिचय

अमन गुप्ता भारत की मशहूर इलेक्ट्रॉनिक उत्पाद जैसे हैडफ़ोन, स्मार्ट वाच, वायरलेस चार्जर्स, इयरफ़ोन्स बनाने वाली कंपनी बोट (BoAt) के सह संस्थापक और चीफ मार्केटिंग ऑफिसर (CMO) है |

अमन गुप्ता का जन्म जनवरी 1982 को दिल्ली में हुआ था, इन्होने अपनी स्कूल की पढाई आर के पुरम में स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल से की है | स्कूल के बाद अमन ने दिल्ली यूनिवर्सिटी से बीकॉम ओनर्स में ग्रेजुएशन किया |

अमन गुप्ता ने द इंस्टिट्यूट ऑफ़ चार्टर्ड एकाउंटेंट्स ऑफ़ इंडिया (ICAI) से चार्टर्ड अकाउंटेंट की पढाई की हुयी है | अमन गुप्ता ने फाइनेंस एंड स्ट्रेटेजी में इंडियन स्कोल ऑफ़ बिज़नस से एमबीए किया हुआ है |

अमन गुप्ता ने नार्थवेस्टर्न यूनिवर्सिटी केल्लोग्ग स्कूल ऑफ़ मैनेजमेंट से जनरल मैनेजमेंट एंड मार्केटिंग में भी एमबीए किया हुआ है |

Aman Gupta Family | अमन गुप्ता का परिवार

Aman Gupta
Aman Gupta and his Wife

अमन गुप्ता के परिवार में उनके पिता नीरज गुप्ता, माँ ज्योति कोचर गुप्ता, उनकी पत्नी प्रिया डागर और दो बेटियां अदा गुप्ता और मिराया गुप्ता है | अमन गुप्ता का एक भाई भी जिनका नाम अनमोल गुप्ता है और एक बहन भी जिसका नाम नेहा गुप्ता है |

Aman Gupta Career | अमन गुप्ता का करियर

अमन गुप्ता ने जब चार्टर्ड अकाउंटेंट की पढाई पूरी की तब सबसे पहले 2003 में उन्होंने सिटी बैंक को असिस्टेंट डायरेक्टर के तौर पर ज्वाइन किया जहाँ 2005 तक रहे | अमन गुप्ता ने 2005 में अपने पिता के साथ एडवांस्ड टेलीमीडिया प्राइवेट लिमिटेड कंपनी शुरू की, ये अमन गुप्ता का एक उद्यमी के तौर पर पहला अनुभव था |

अमन गुप्ता 2011 में केपीएमजी (KPMG) इंटरनेशनल लिमिटेड के साथ सीनियर मैनेजमेंट कंसलटेंट के तौर पर जुड़े इसके बाद अमन सेल्स डायरेक्टर के तौर पर हर्मन इंटरनेशनल के साथ जुड़े, यहाँ पर वो इलेक्ट्रॉनिक्स बरंद जैसे JBL, AKG, Harman Kardon आदि को हैंडल करते थे |

2014 में अमन गुप्ता ने इमेजिन मार्केटिंग प्राइवेट लिमिटेड नाम की कंपनी शुरू की जिसके वो को फाउंडर थे | इसके बाद 2016 में अमन गुप्ता ने अपने बिज़नस पार्टनर समीर गुप्ता के साथ बोट (BoAt) कंपनी की शुरुआत की | अगर आप नहीं जानते है तो में आपको बता दूँ बोट (BoAt) इमेजिन मार्केटिंग प्राइवेट लिमिटेड के अंतर्गत ही आती है |

Aman Gupta BoAt Company | अमन गुप्ता की बोट कंपनी

अमन गुप्ता ने अपने पार्टनर समीर मेहता के साथ 2016 में बोट कंपनी की शुरुआत की, तब किसी ने शायद ही सोचा होगा की ये नयी कंपनी भारतीय बाजार में इतनी बड़ी बन जायेगी |

बोट (BoAt) ने शुरुआत में ट्रेंडी और फैशनेबल ऑडियो प्रोडक्ट्स बनाने शुरू किए जिसमे इयरबड, हेडफ़ोन्स, ट्रेवल चार्जर्स, स्पीकर्स, केबल्स आदि शामिल थे, ये प्रोडक्ट भारतीय मार्केट में बहुत सफल रहे |

बोट ने शुरुआत एप्पल के चार्जर्स का रिप्लेसमेंट बनाकर किया, दरअसल एप्पल के चार्जर्स के साथ समस्या होती की वो या तो मुद जाते है या टूट जाते है और फिर ग्राहक को समस्या आती है |

इसी समस्या का समाधान बोट लेकर आया और उन्होंने अपना चार्जर लांच किया जो आसानी से टूटता नहीं और और मुड़ता नहीं है, इस चार्जर के केबल को आप 10,000 बार तक मोड़ सकते थे |

इस केबल की कीमत 1500 रूपये रखी गयी थी, जैसे ही ये केबल अमेज़न पर लांच हुआ ये सबसे ज्यादा बिकने वाले प्रोडक्ट्स में से एक बन गया और बोट अपने आप को स्थापित करने में सफल हो गयी |

2016 में ही बोट ने BassHeads225 इयरफ़ोन्स लांच किए जिनका मकसद चीनी प्रोडक्ट्स को टक्कर देना था और अपने प्रोडक्ट्स को उनसे बिलकुल अलग बनाना था और इसमें वो सफल भी रहे, उनका ये प्रोडक्ट भी हिट रहा |

इसके बाद बोट ने अपने कई तरह के प्रोडक्ट्स निकाले जैसे हेडफ़ोन्स, इयरबड, स्पीकर्स, पोर्टेबल चार्जर्स, स्मार्ट वाच, स्टीरियो हेडफ़ोन्स, हाई क्वालिटी केबल्स आदि और ये सभी प्रोडक्ट्स भी हिट रहे |

बोट आज भारत की सबसे बड़ी इयरवीयर कंपनी बन चुकी है, इस नयी कंपनी ने महज चंद सालों में जेबीएल (JBL) और सोनी (Sony) जैसी बड़ी दिग्गज अंतर्राष्ट्रीय कंपनियों को पछाड़ा है |

BoAt Success Story | बोट की सफलता की कहानी

Aman Gupta Boat

आज बोट की सफलता की कहानी एक केस स्टडी बन चुकी है, इस कंपनी ने कुछ ही समय में बड़ी बड़ी बड़ी मार्केट लीडर कंपनियों को पछाड़ा है | इस कंपनी का 2021 के फाइनेंसियल इयर में 1500 करोड़ का रेवेन्यू था और 78 करोड़ का नेट प्रॉफिट था |

आखिर बोट ने कैसे इतने कम समय में इतनी सफलता पायी है, इसका एक ही जवाब है बोट की मार्केट स्ट्रेटेजी | बोट ने शुरू से ही अपनी मार्केट स्ट्रेटेजी पर ध्यान दिया था जिसका फायदा उन्हें मिला, आप कितने भी अच्छे प्रोडक्ट्स बना ले मगर आपकी मार्केट स्ट्रेटेजी सही ना हो तो आपको सफलता की गारेंटी नहीं होती है |

बोट ने शुरू से ही अपने प्रोडक्ट्स को युवाओं के अनुसार बनाया, उन्होंने अपने प्रोडक्ट्स को युवाओं को ध्यान में रखकर ट्रेंडी और स्टाइलिश बनाया | बोट ने अपने प्रोडक्ट्स को अच्छी क्वालिटी का बनाने के साथ उनके लुक पर भी काफी ध्यान दिया ताकि वो युवा जनरेशन को आकर्षित कर सके |

कुछ साल पहले कोई सोच भी नहीं सकता था की हेडफ़ोन भी स्टाइलिश हो सकते है, बोट ने अपने साथ डिज़ाइनर्स की टीम राखी जो युवाओं को ध्यान में रखकर प्रोडक्ट्स को डिज़ाइन करती थी | इसके साथ बोट ने अपने प्रोडक्ट्स की कीमत बाकी बड़ी कंपनियों से बहुत कम राखी |

बोट ने शुरू से अपनी मार्केटिंग पर भी काफी ध्यान रखा, उन्होंने अपने साथ कई युवा सेलिब्रिटीज को जोड़ा जैसे जैकलिन फर्नांडीज, कियारा अडवाणी, कार्तिक आर्यन, लोकेश राहुल, शिखर धवन, रिषभ पन्त, पृथ्वी शॉ, हार्दिक पंड्या जैसे सेलिब्रिटीज को अपने साथ जोड़ा |

इस सेलिब्रिटीज के साथ अपनी कंपनी की मार्केटिंग कर के बोट ने युवाओं के बीच आपने पहुँच बनायी, इसके अलावा अमन गुप्ता ने शार्क टैंक इंडिया के जज के तौर भी हिस्सा लिया जिसकी वजह से उनकी कंपनी टीवी पर काफी प्रमोट हुयी |

Aman Gupta at Shark Tank India

अमन गुप्ता ने सोनी टीवी के बिज़नस शो शार्क टैंक इंडिया में एक इन्वेस्टर औत जज के तौर पर भाग लिया | इस शो में लोगों ने अमन गुप्ता की एनर्जी को काफी पसंद किया और वो शो के दौरान काफी लोगों के पसंदीदा जज भी बन गए |

इस शो में अमन गुप्ता के अलावा अश्नीर ग्रोवर, पियूष बंसल, अनुपम मित्तल, गजल अलघ, विनीता सिंह, नमिता थापर जैसे बड़े उद्यमी भी थे | शो के दौरान अनुपम अमन गुप्ता ने लगभग 6.7 करोड़ का इन्वेस्टमेंट किया |

शो में अनुपम गुप्ता न Bummer, Skippi Ice Pops, FREECULTR, 10club, WickedGud, Anveshan, Shiprocket, Peeschute जैसे कई स्टार्टअप में invest किया |

FAQs

अनुपम मित्तल की उम्र क्या है ? Anupam Mittal Age

40

अनुपम मित्तल की हाइट क्या है ? Anupam Mittal Height

5′ 8”

अनुपम मित्तल के पिता का क्या नाम है ? Anupam Mittal Father Age

नीरज गुप्ता (Neeraj Gupta)

अनुपम मित्तल की माँ का क्या नाम है ? Anupam Mittal Mother Name

ज्योति गुप्ता (Jyoti Gupta)

अनुपम गुप्ता की पत्नी का क्या नाम है ? Anupam Miital Wife Name

प्रिया डागर (Priya Dagar)

अमन गुप्ता की सैलरी क्या है ? Aman Gupta Salary

3 करोड़ (+)

अमन गुप्ता की नेट वर्थ क्या है ? Aman Gupta Net Worth

95 मिलियन डॉलर

अमन गुप्ता की बोट में इक्विटी क्या है ? Aman Gupta Equity in BoAt

28.1%

अमन गुप्ता की बेटियों का क्या नाम है ? Aman Gupta Daughters Name

अदा गुप्ता और मिराया गुप्ता

Read Also

Leave a Comment