Akshay Kumar Upcoming Films List – BiographyWaala

Akshay Kumar Upcoming Films List. अक्षय कुमार बॉलीवुड के उन चुनिन्दा अदाकारों में से एक है जो साल में कई फ़िल्में करते है | बॉक्स ऑफिस पर अक्षय की फिल्मों का बेसब्री से इन्तेजार होता है और हो भी क्यों ना उनकी हर फिल्म पिछली फिल्म से अलग और मनोरंजन से भरपूर होती है | आज के इस आर्टिकल Akshay Kumar Upcoming Films में हम आपको अक्षय की कुछ ऐसी ही आने वाली फिल्मों के बारे में बता रहे है जो आपको एंटरटेन करने वाली है |

Akshay Kumar Upcoming Films List

Cindrella

Cindrella

सिनड्रेल्ला (Cindrella) अक्षय कुमार की आने वाली फिल्म है जो तमिल फिल्म रत्ससन (Ratsasan) का हिंदी रीमेक है जिसे जैकी भगनानी और वाशु भगनानी प्रोड्यूस कर रहे है | इस फिल्म में अक्षय कुमार पहली बार रकुल प्रीत सिंह के साथ दिखेंगे |

सिनड्रेल्ला (Cindrella) 29 अप्रैल को डिजिटल प्लेटफार्म Disney+Hotstar पर रिलीज़ होगी, ये अक्षय की लक्ष्मी के बाद पहली फिल्म है जो डिजिटल प्लेटफार्म पर रिलीज़ होने जा रही है |

इस फिल्म में अक्षय कुमार एक पुलिसवाले का रोल निभा रहे है जो बच्चों के अवेध ब्यापार करने वाले गिरोह को ट्रैक करता है | इस फिल्म में अक्षय के साथ रकुल प्रीत, गुरप्रीत गुग्गी, चंद्रचूर सिंह, सरगुन मेहता भी दिखेंगे |

Prithviraj

Prithviraj

प्रिथिविराज (Prithviraj) अक्षय कुमार की आने वाले एक ऐतिहासिक एक्शन ड्रामा फिल्म है जो दिल्ली के चौहान राजवंश के सम्राट पृथ्वीराज चौहान पर बन रही है | इस फिल्म को यशराज प्रोडक्शन प्रोड्यूस कर रहा है |

इस फिल्म से पूर्व मिस वर्ल्ड मानुषी चिल्लर (Manushi Chhillar) अपना फिल्मों में डेब्यू कर रही है | ये फिल्म 3 जून को सिनेमाघरों में रिलीज़ हो रही है | इस फिल्म में संजय दत्त, सोनू सूद, अशितोश राणा, साक्षी तंवर जैसे कलाकार भी है |

Raksha Bandhan

Raksha Bandhan

रक्षाबंधन (Raksha Bandhan) अक्षय कुमार की आने वाली एक फॅमिली ड्रामा फिल्म है जो भाई बहन के रिश्ते पर आधारित फिल्म है | इस फिल्म में मुख्य किरदार अक्षय कुमार और भूमि पेदनेकर निभा रही है |

रक्षाबंधन 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज़ होने जा रही है | इस फिल्म की घोषणा अक्षय ने 2020 में की थी, इस फिल्म की कहानी सुनते ही उन्होंने तुरंत इस फिल्म के लिए हाँ कह दी थी |

ये अक्षय द्वारा सबसे जल्दी साइन की गयी फिल्म है, इस फिल्म को अक्षय ने अपनी बहन अलका को समर्पित किया है | इस फिल्म की बाकी स्टारकास्ट में सहीजमीन कौर, दीपिका खन्ना, सदिया खतीब और स्मृति श्रीकांत शामिल है |

Ram Setu

Ram Setu

राम सेतु (Ram Setu) अक्षय कुमार की आने वाली एक महत्वकांक्षी फिल्म है, जिसमे अक्षय कुमार एक पुरातत्ववेत्ता का किरदार निभा रहे है जो की पता करना चाहता है की राम सेतु वाकई में मौजूद है या फिर काल्पनिक है |

राम सेतु 24 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज़ हो रही है | इस फिल्म में अक्षय कुमार के साथ नुश्रत भरुचा और जैकलिन फर्नांडीज दिखने वाली है | ये पहली बॉलीवुड फिल्म है जिसे अमेज़न प्राइम ने साथ में प्रोड्यूस किया है |

Selfie

Selfie

सेल्फी (Selfie) अक्षय कुमार की आने वाली फिल्म है जिसकी घोषणा कुछ समय पहली ही हुयी थी | इस फिल्म में अक्षय कुमार और इमरान हाश्मी मुख्य भूमिका में होने वाले है | ये फिल्म अगले साल 2023 में रिलीज़ होने जा रही है |

सेल्फी मलयालम ब्लॉकबस्टर फिल्म ड्राइविंग लाइसेंस की हिंदी रीमेक है जिसे करण जौहर का धर्मा प्रोडक्शन प्रोड्यूस कर रहा है | इस फिल्म में अक्षय और इमरान हाशमी पहली बार एक साथ काम कर रहे है |

Gorkha

Gorkha

गोरखा अक्षय कुमार की आने वाली एक बायोग्राफिकल फिल्म है जो भारतीय सेना की गोरखा रेजिमेंट के ऑफिसर मेजर जनरल इयान कारडोजो की जिंदगी पर आधारित है | इस फिल्म में अक्षय कुमार मुख्य भूमिका में है | इस फिल्म की घोषणा पिछले साल 2021 में हुयी थी और ये फिल्म अगले साल 2023 में रिलीज़ होगी |

OMG 2

OMG 2

ओ माई गॉड 2 अक्षय कुमार की आने वाली एक सटायर कॉमेडी ड्रामा फिल्म है जो 2012 की फिल्म ओ माई गॉड का सिक्वल है | इस फिल्म में अक्षय कुमार के साथ मुख्य किरदारों में पंकज त्रिपाठी, यामी गौतम, अरुण गोविल शामिल है | इस बार इस फिल्म का सब्जेक्ट भारतीय शिक्षा पद्धति पर है |

Read Also

Leave a Comment