Ajeet Bharti Biography, Age, Journalism, Books

Ajeet Bharti Biography

Ajeet Bharti Biography in Hindi | अजीत भारती का जीवन परिचय

ऐसे समय में जब देश में पत्रकारिता के प्रति लोगों में उदासीनता आ रही है,लोग पुरानी तरह की पत्रकारिता से विमुख हो रहे है तो ऐसे में अजीत भारती एक ऐसे पत्रकार है जिन्होंने अपनी बैखौफ पत्रकारिता और अपने एक अलग अंदाज से लोगों के बीच लोकप्रियता हासिल की है| आजके इस आर्टिकल Ajeet Bharti Biography में हम अजीत भारती के जीवन और उनकी पत्रकारिता के सफ़र के बारे में जानेंगे|

Ajeet Bharti Wiki
Name Ajeet Bharti
ProfessionJournalist, Author, YouTube Content Creator
Date of Birth24 September 1987
Age34
Birth PlaceNew Delhi India
School Delhi Public School
CollegeKirori Mal College, Delhi University
Education QualificationGraduate in Mass Communication
FatherVinod Bharti
MotherShivani Bharti
Zodiac SignLibra
ReligionHindu
NationalityIndian
Marital StatusMarried
Books There Will Be No Love, Bakar Puran, Ghar Wapasi

Ajeet Bharti Biography | अजीत भारती का जीवन परिचय

Ajeet Bharti

अजीत भारती एक युवा पत्रकार है जो पिछले 10 सालों से पत्रकारिता के छेत्र में है| वो अपनी आक्रमक पत्रकारिता और अपने ब्यंगात्मक अंदाज की वजह से वो युवाओं में काफी लोकप्रिय है|

अजीत भारती का जन्म 24 सितम्बर 1987 को बिहार के बेगुसराई के रतनमन बाभनगमा गाँव में हुआ था| अजीत ने अपनी स्कूल की पढाई सैनिक स्कूल तिलैया से की है|

अजीत भारती ने दिल्ली यूनिवर्सिटी के किरोरी मल कॉलेज से इंग्लिश लिटरेचर की पढाई की है और गुरु गोविन्द सिंह इन्द्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी से जर्नलिज्म में मास्टर्स किया हुआ है|

अजीत एक निर्भिग पत्रकार तो है ही लेकिन उसके साथ वो एक अच्छे लेखक भी है और कुछ किताबें भी लिख चुके है जिनमे There Will Be No Love, Bakar Puran, Ghar Wapasi, Jo Bhi Kahunga Sach Kahunga प्रमुख है|

Read Also : HDMoviearea Download Free HD Movies in 300MB

Ajeet Bharti Career | अजीत भारती का करियर

अजीत भारती ने टाइम्स ऑफ़ इंडिया (TOI), इकनोमिक टाइम्स (ET), इंडो एशियन न्यूज़ सर्विस (IANS) जैसे कई मीडिया संस्थानों में काम किया है और दिल्ली यूनिवर्सिटी में असिस्टेंट प्रोफेसर के तौर पर पढ़ा भी चुके है|

अजीत पिछले काफी सालों से प्रिंट मीडिया, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया जैसे कई मीडिया संस्थानों में काम करते आ रहे है लेकिन उन्हें ऑपइंडिया (OpIndia) न्यूज़ पोर्टल में काम करते वक़्त काफी लोकप्रियता मिली|

ऑपइंडिया (OpIndia) न्यूज़ पोर्टल के यूट्यूब चैनल पर अजीत भारती की विशुद्ध हिंदी वाली पत्रकारिता का एक अलग ही अंदाज लोगों को दिखा और वहां पर उनकी राष्ट्रवादी पत्रकारिता को लोगों ने काफी पसंद किया|

अजीत युवाओं के बीच काफी लोकप्रिय है खासकर उनके ब्यंगात्मक और रोस्ट वाली रिपोर्टिंग युवाओं की काफी पसंद आती है| काफी समय तक ऑपइंडिया में काम करने के बाद अजीत ने इस न्यूज़ पोर्टल को छोड़ दिया|

अब अजीत भारती ने डू पॉलिटिक्स (Do Politics) नाम से स्वयं का एक न्यूज़ पोर्टल शुरू किया है जिसके वो को फाउंडर है और ये पोर्टल बहुत ही कम समय में लोगों के बीच लोकप्रिय हो चूका है|

Ajeet Bharti Social Media
TwitterClick Here
InstagramClick Here
FacebookClick Here
KooClick Here

Some Facts About Ajit Bharti | अजीत भारती से जुड़े कुछ  फैक्ट्स

  • अजीत भारती एक युवा पत्रकार है लेकिन वो पिछले 10 सालों से भी ज्यादा समय से पत्रकारिता कर रहे है|
  • अजीत भारती अपनी आक्रमक और ब्यंगात्मक पत्रकारिता के कारण  युवाओं के बीच काफी लोकप्रिय है|
  • अजीत कई बार अपने लुक की जॉनी डेप से समानता की वजह से काफी चर्चा में रहते है|

Ajeet Bharti

  • अजीत भारती डू पॉलिटिक्स न्यूज़ पोर्टल के को फाउंडर है|
  • अजीत भारती There Will Be No Love, Bakar Puran, Ghar Wapasi, Jo Bhi Kahunga Sach Kahunga जैसी किताबों लिख चुके है|
  • अजीत भारती ने अपनी एक विडियो में सुप्रीम कोर्ट के उपर काफी तीखी प्रतिक्रिया दी थी जिसमे उन्होंने कुछ आपत्तिजनक शब्दों का उपयोग किया जिस वजह से उनके उपर न्यायालय की अवमानना के लिए कार्यवाही चलाने का आदेश दिया गया|

Related Article

Leave a Comment